ETV Bharat / state

मेरठ में मनचले से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, दोस्ती का बनाता था दबाव, मां की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Meerut News - MEERUT NEWS

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने (Girl student molested in Meerut) आया है. आरोप है कि युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था जिसके बाद उसने स्कूल जाना बंद कर दिया.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:25 PM IST

मेरठ : जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में एक मनचले के डर से 12वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. आरोप है कि मनचला आए दिन स्कूल आते-जाते समय छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है. जिसके बाद परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा का आरोप है कि स्कूल जाते समय एक युवक रोज उसका पीछा करता है. दो सप्ताह से आरोपी युवक पीछा करने के साथ-साथ छेड़छाड़ कर रहा था. आरोप है कि छह दिन पहले आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और उससे दोस्ती करने के लिए कहा. छात्रा ने दोस्ती करने से मना कर दिया और अपने घर चली गई.

छात्रा का आरोप है कि अगले दिन आरोपी ने फिर उसे रोक लिया और दबाव बनाया, जिससे छात्रा दहशत में आ गई और स्कूल जाना छोड़ दिया. परिजन ने स्कूल न जाने का कारण पूछा शुरू में छात्रा ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी. फिर पीड़िता की मां ने जब उससे अकेले में पूछताछ की तब छात्रा ने आरोपी की करतूत की जानकारी दे दी. इसके बाद परिजन ने पुलिस से शिकायत की. किराये के मकान में रहकर नौकरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


थाना परतापुर प्रभारी जय करन सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय रास्ते में रोकता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है, जिसको छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में छात्रा से छेड़खानी; ई-रिक्शा चालक ने सुनसान इलाके में की गंदी हरकत, केस दर्ज

यह भी पढ़ें : मथुरा में मनचले की जमकर मरम्मत, छात्रा से की थी छेड़छाड़ - Beating for molestation in Mathura

मेरठ : जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में एक मनचले के डर से 12वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. आरोप है कि मनचला आए दिन स्कूल आते-जाते समय छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है. जिसके बाद परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा का आरोप है कि स्कूल जाते समय एक युवक रोज उसका पीछा करता है. दो सप्ताह से आरोपी युवक पीछा करने के साथ-साथ छेड़छाड़ कर रहा था. आरोप है कि छह दिन पहले आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और उससे दोस्ती करने के लिए कहा. छात्रा ने दोस्ती करने से मना कर दिया और अपने घर चली गई.

छात्रा का आरोप है कि अगले दिन आरोपी ने फिर उसे रोक लिया और दबाव बनाया, जिससे छात्रा दहशत में आ गई और स्कूल जाना छोड़ दिया. परिजन ने स्कूल न जाने का कारण पूछा शुरू में छात्रा ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी. फिर पीड़िता की मां ने जब उससे अकेले में पूछताछ की तब छात्रा ने आरोपी की करतूत की जानकारी दे दी. इसके बाद परिजन ने पुलिस से शिकायत की. किराये के मकान में रहकर नौकरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


थाना परतापुर प्रभारी जय करन सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय रास्ते में रोकता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है, जिसको छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में छात्रा से छेड़खानी; ई-रिक्शा चालक ने सुनसान इलाके में की गंदी हरकत, केस दर्ज

यह भी पढ़ें : मथुरा में मनचले की जमकर मरम्मत, छात्रा से की थी छेड़छाड़ - Beating for molestation in Mathura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.