करौली. जिले में अब से नये साल से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. अगर कोई चालक बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है, तो करौली पुलिस उसके खिलाफ चालान करेगी और साथ ही उसका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी और हेलमेट पहनने के फायदे बताए जाएंगे. 1 जनवरी 2025 से बिना हेलमेट वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एक और महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है, जिसका नाम है 'ऑपरेशन स्मैक आउट' अभियान. इस अभियान के तहत, करौली पुलिस जिले को 'उड़ता पंजाब' बनने से बचाने के लिए नशाखोरी पर कड़ी नजर रखेगी. अभियान में पुलिस अधिकारी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर रात्रि चौपाल आयोजित करेंगे, जहां लोगों को नशाखोरी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही, स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशे से बचने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी और नशा बेचने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
पढ़ें: मिर्च पाउडर व हथियारों के साथ डकैती की साजिश रचते पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध स्मैक का कारोबार बढ़ने के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया है. पुलिस ने अब तक इस कारोबार से जुड़े 50 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है और करोड़ों रुपये की अवैध स्मैक बरामद की है. लेकिन, जब तक आम लोग जागरूक नहीं होंगे, तस्करों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना मुश्किल है.
इसके अलावा, साइबर अपराधों के प्रति भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगी आजकल सबसे बड़ी समस्या बन गई है. इस वर्ष पुलिस ने कई साइबर ठगों को पकड़ा और पीड़ितों के पैसे भी वापस किए, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसके लिए पुलिस द्वारा एक व्यापक अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग साइबर ठगी से बच सकें और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस से सहायता ले सकें.