ETV Bharat / state

फ्रांसीसी कपल ने देवास में लिए सात फेरे, विदेशी दुल्हन ने लगाए जमकर ठुमके - French Couple Got Married - FRENCH COUPLE GOT MARRIED

मध्य प्रदेश के देवास में फ्रांस से आए कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. इस दौरान फ्रांसीसी जोड़ा उत्साहित नजर आया.

FRENCH COUPLE GOT MARRIED IN DEWAS
फ्रांस से आए कपल ने देवास में लिए सात फेरे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 4:09 PM IST

देवास। हिंदू संस्कृति अपने आप में बहुत विशाल है. ऐसे कई विदेशी हैं, जो हिंदू संस्कृति और रीति-रिवाज को पसंद करते हैं. कई फॉरेनर तो भारत में आकर यहां की संस्कृति में रच बस जाते हैं. इसके साथ ही कई सैलानी तो हिंदू रिवाजों से शादी भी करते हैं. एक बार फिर यह नजारा एमपी में देखने मिला है. शिवपुरी के बाद देवास में फ्रांस से आए कपल ने अपनी सालगिरह पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

फ्रांसीसी कपल ने देवास में लिए सात फेरे (ETV Bharat)

फ्रांस से आए कपल की हिंदू रीति-रिवाज से शादी

दरअसल, देवास के पालखा गांव के निवासी हेम सिंह राजपूत के यहां भारत भ्रमण करते हुए फ्रांस से एक कपल आए थे. यहां पर दोनों ने भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर हिंदू रिति-रिवाज शादी रचाने का फैसला किया. फ्रांस से आए लुईक व कारोल की शादी हिंदू रिति-रिवाज से संपन्न कराई गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन की तरह दोनों कपल को राजपूताना कल्चर की तरह तैयार किया गया. महेंद्र सिंह राजपूत के घर से दूल्हे लुईक को घोड़ी पर बैठाया और बारात राम मंदिर पहुंची.

यहां पढ़ें...

इंदौरी बाबू के इश्क में पागल हुई विदेशी छोरी, शादी करने सात समुंदर पार से पहुंच गई इंदौर

स्विट्जरलैंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन ने लिये सात फेरे, शिवपुरी की शादी में खूब नाचे गोरे

उत्साहित नजर आया फ्रांसीसी कपल

इस दौरान इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया. बारात में मौजूद लोग ढोल-धमाके पर झूमते नजर आए. अपनी शादी में दुल्हन ने भी जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद बारात राम मंदिर पहुंची. जहां पंडित प्रभु शंकर शर्मा ने विधि-विधान से दोनों विदेशी जोड़े का विवाह संपन्न कराया. सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि ' विदेशी कपल ने भारतीय संस्कृति से विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी. जब कपल दोबारा भारत भ्रमण पर आए, तो उनकी शादी की एनिवर्सरी पर भारतीय संस्कृति से शादी संपन्न कराई गई. इस आयोजन में हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी भी शामिल हुए. विदेशी जोड़ा भारतीय संस्कृति से शादी करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आया.

देवास। हिंदू संस्कृति अपने आप में बहुत विशाल है. ऐसे कई विदेशी हैं, जो हिंदू संस्कृति और रीति-रिवाज को पसंद करते हैं. कई फॉरेनर तो भारत में आकर यहां की संस्कृति में रच बस जाते हैं. इसके साथ ही कई सैलानी तो हिंदू रिवाजों से शादी भी करते हैं. एक बार फिर यह नजारा एमपी में देखने मिला है. शिवपुरी के बाद देवास में फ्रांस से आए कपल ने अपनी सालगिरह पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

फ्रांसीसी कपल ने देवास में लिए सात फेरे (ETV Bharat)

फ्रांस से आए कपल की हिंदू रीति-रिवाज से शादी

दरअसल, देवास के पालखा गांव के निवासी हेम सिंह राजपूत के यहां भारत भ्रमण करते हुए फ्रांस से एक कपल आए थे. यहां पर दोनों ने भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर हिंदू रिति-रिवाज शादी रचाने का फैसला किया. फ्रांस से आए लुईक व कारोल की शादी हिंदू रिति-रिवाज से संपन्न कराई गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन की तरह दोनों कपल को राजपूताना कल्चर की तरह तैयार किया गया. महेंद्र सिंह राजपूत के घर से दूल्हे लुईक को घोड़ी पर बैठाया और बारात राम मंदिर पहुंची.

यहां पढ़ें...

इंदौरी बाबू के इश्क में पागल हुई विदेशी छोरी, शादी करने सात समुंदर पार से पहुंच गई इंदौर

स्विट्जरलैंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन ने लिये सात फेरे, शिवपुरी की शादी में खूब नाचे गोरे

उत्साहित नजर आया फ्रांसीसी कपल

इस दौरान इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया. बारात में मौजूद लोग ढोल-धमाके पर झूमते नजर आए. अपनी शादी में दुल्हन ने भी जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद बारात राम मंदिर पहुंची. जहां पंडित प्रभु शंकर शर्मा ने विधि-विधान से दोनों विदेशी जोड़े का विवाह संपन्न कराया. सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि ' विदेशी कपल ने भारतीय संस्कृति से विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी. जब कपल दोबारा भारत भ्रमण पर आए, तो उनकी शादी की एनिवर्सरी पर भारतीय संस्कृति से शादी संपन्न कराई गई. इस आयोजन में हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी भी शामिल हुए. विदेशी जोड़ा भारतीय संस्कृति से शादी करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.