कोटा: सरकारी स्कूलों में निशुल्क की कटिंग का अभियान बालिता निवासी बृजेश कुमार सेन ने शुरू किया है. अब बृजेश कुमार ने अपने अभियान में अपनी पत्नी ममता को जोड़ लिया है. गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में ममता ने दो दर्जन छात्राओं की कटिंग की. अभियान चलाने वाले बृजेश कुमार सेन का कहना है कि लगातार छात्राओं की रिक्वेस्ट पर उन्होंने अपनी पत्नी ममता के जरिए फ्री हेयर कटिंग शुरू की है.
बृजेश कुमार सेन का कहना है कि मजदूर और गरीब निर्धन बच्चों की स्कूलों में कटिंग कर रहे हैं. अब तक करीब 800 बच्चों की कटिंग वे और उनकी टीम के लोग कर चुके हैं. इसी दौरान छात्राएं भी उनसे कहती थी कि उनके भी हेयर स्टाइल ठीक हो जाए. उनकी कटिंग करने वाली महिलाएं काफी ज्यादा पैसा मांगती हैं और ऐसा उनके पास नहीं होने पर वह अपने बालों की सही से सार संभाल नहीं कर पाती हैं.
ममता का कहना है कि उन्होंने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणी नगर नांता में अभियान चलाया है. एक गर्ल्स की कटिंग करने में ही करीब 20 से 30 मिनट का समय लगता है. ममता का यह भी कहना है कि इस अभियान को वह अपने पति की तरह कई स्कूलों में चलाएंगी. जिससे निर्धन वर्ग की छात्राओं को राहत मिले. इसके साथ इन छात्रों को साफ-सुथरा रहने और बालों की केयरिंग के संबंध में भी जानकारी दी.