ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में फ्री हेयर कटिंग अभियान, दो दर्जन छात्राओं को दिया हेयर कट - Free hair cutting of girl in school

कोटा के एक सरकारी विद्यालय में छात्राओं की निशुल्क हेयर कटिंग की गई. फ्री हेयर कटिंग अभिचान चलाने वाले बृजेश कुमार सेन की पत्नी ममता ने छात्राओं को हेयर कट दिया.

Free hair cutting of girl in school
छात्राओं की निशुल्क हेयर कटिंग (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 6:59 PM IST

कोटा: सरकारी स्कूलों में निशुल्क की कटिंग का अभियान बालिता निवासी बृजेश कुमार सेन ने शुरू किया है. अब बृजेश कुमार ने अपने अभियान में अपनी पत्नी ममता को जोड़ लिया है. गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में ममता ने दो दर्जन छात्राओं की कटिंग की. अभियान चलाने वाले बृजेश कुमार सेन का कहना है कि लगातार छात्राओं की रिक्वेस्ट पर उन्होंने अपनी पत्नी ममता के जरिए फ्री हेयर कटिंग शुरू की है.

बृजेश कुमार सेन का कहना है कि मजदूर और गरीब निर्धन बच्चों की स्कूलों में कटिंग कर रहे हैं. अब तक करीब 800 बच्चों की कटिंग वे और उनकी टीम के लोग कर चुके हैं. इसी दौरान छात्राएं भी उनसे कहती थी कि उनके भी हेयर स्टाइल ठीक हो जाए. उनकी कटिंग करने वाली महिलाएं काफी ज्यादा पैसा मांगती हैं और ऐसा उनके पास नहीं होने पर वह अपने बालों की सही से सार संभाल नहीं कर पाती हैं.

पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अनूठा अभियान, बच्चों की फ्री हेयर कटिंग, बृजेश कुमार बने 'बार्बर मैन' - Haircut campaign

ममता का कहना है कि उन्होंने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणी नगर नांता में अभियान चलाया है. एक गर्ल्स की कटिंग करने में ही करीब 20 से 30 मिनट का समय लगता है. ममता का यह भी कहना है कि इस अभियान को वह अपने पति की तरह कई स्कूलों में चलाएंगी. जिससे निर्धन वर्ग की छात्राओं को राहत मिले. इसके साथ इन छात्रों को साफ-सुथरा रहने और बालों की केयरिंग के संबंध में भी जानकारी दी.

कोटा: सरकारी स्कूलों में निशुल्क की कटिंग का अभियान बालिता निवासी बृजेश कुमार सेन ने शुरू किया है. अब बृजेश कुमार ने अपने अभियान में अपनी पत्नी ममता को जोड़ लिया है. गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में ममता ने दो दर्जन छात्राओं की कटिंग की. अभियान चलाने वाले बृजेश कुमार सेन का कहना है कि लगातार छात्राओं की रिक्वेस्ट पर उन्होंने अपनी पत्नी ममता के जरिए फ्री हेयर कटिंग शुरू की है.

बृजेश कुमार सेन का कहना है कि मजदूर और गरीब निर्धन बच्चों की स्कूलों में कटिंग कर रहे हैं. अब तक करीब 800 बच्चों की कटिंग वे और उनकी टीम के लोग कर चुके हैं. इसी दौरान छात्राएं भी उनसे कहती थी कि उनके भी हेयर स्टाइल ठीक हो जाए. उनकी कटिंग करने वाली महिलाएं काफी ज्यादा पैसा मांगती हैं और ऐसा उनके पास नहीं होने पर वह अपने बालों की सही से सार संभाल नहीं कर पाती हैं.

पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अनूठा अभियान, बच्चों की फ्री हेयर कटिंग, बृजेश कुमार बने 'बार्बर मैन' - Haircut campaign

ममता का कहना है कि उन्होंने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणी नगर नांता में अभियान चलाया है. एक गर्ल्स की कटिंग करने में ही करीब 20 से 30 मिनट का समय लगता है. ममता का यह भी कहना है कि इस अभियान को वह अपने पति की तरह कई स्कूलों में चलाएंगी. जिससे निर्धन वर्ग की छात्राओं को राहत मिले. इसके साथ इन छात्रों को साफ-सुथरा रहने और बालों की केयरिंग के संबंध में भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.