ETV Bharat / state

गोपालगंज में 50 लाख की ठगी करने वाला 15 हजार इनामी गिरफ्तार, 5 साल बाद कार्रवाई - गोपालगंज में ठगी

Fraud In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में धोखाधड़ी करने वाला धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसपर 15 हजार रुपए इनाम भी घोषित था. पिछले 5 साल से फरार चल रहा था.

गोपालगंज में धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
गोपालगंज में धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 6:25 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में ठगी मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसपर 50 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है. मामले में फरार आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

50 लाख धोखाधड़ी का मामलाः आरोपी की पहचान पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ निवासी कृष्णा चन्द्र मिश्र के बेटा दिलीप कुमार मिश्र के रूप में की गई. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जंगलीया मोड़ निवासी राधव प्रसाद के बेटा धन्नजय कुमार द्वारा नगर थाना में 6 जून 2019 को 50 लाख के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी.

चेक बाउंस का केस : आरोपी लगातार फरार चल रहा था. दर्ज आवेदन में पीड़ित ने शिकायत की थी कि 4 जुलाई 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच 50 लाख किसी काम को लेकर आरोपी को दिया था, लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो 8 मार्च 2019 को 45 लाख रुपया का चेक दिया था. 5 लाख नकद देने का वादा किया. 23 अप्रैल 2019 को बैंक द्वारा सूचित किया गया कि चेक बाउंस कर गया.

15 हजार का इनाम घोषितः आरोपी से संपर्क किया और अपने पैसे की मांग की तो टालमटोल करने लगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगह छापामारी कर रही थी लेकिन आरोपी हमेशा अपना लोकेशन बदल रहा था. जिसपर जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

"धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई है. गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में नकली टायर ट्यूब बेचने वाला गिरफ्तार, ब्रांडेड कंपनी के पदाधिकारी ने पुलिस के सहयोग से किया बरामद

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में ठगी मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसपर 50 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है. मामले में फरार आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

50 लाख धोखाधड़ी का मामलाः आरोपी की पहचान पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ निवासी कृष्णा चन्द्र मिश्र के बेटा दिलीप कुमार मिश्र के रूप में की गई. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जंगलीया मोड़ निवासी राधव प्रसाद के बेटा धन्नजय कुमार द्वारा नगर थाना में 6 जून 2019 को 50 लाख के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी.

चेक बाउंस का केस : आरोपी लगातार फरार चल रहा था. दर्ज आवेदन में पीड़ित ने शिकायत की थी कि 4 जुलाई 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच 50 लाख किसी काम को लेकर आरोपी को दिया था, लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो 8 मार्च 2019 को 45 लाख रुपया का चेक दिया था. 5 लाख नकद देने का वादा किया. 23 अप्रैल 2019 को बैंक द्वारा सूचित किया गया कि चेक बाउंस कर गया.

15 हजार का इनाम घोषितः आरोपी से संपर्क किया और अपने पैसे की मांग की तो टालमटोल करने लगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगह छापामारी कर रही थी लेकिन आरोपी हमेशा अपना लोकेशन बदल रहा था. जिसपर जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

"धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई है. गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में नकली टायर ट्यूब बेचने वाला गिरफ्तार, ब्रांडेड कंपनी के पदाधिकारी ने पुलिस के सहयोग से किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.