ETV Bharat / state

पद्मश्री के घर ठगी की बड़ी घटना: सोने के आभूषण चमकाने का झांसा देकर की लाखों की ठगी - Thugs Targeted House of Padmashri - THUGS TARGETED HOUSE OF PADMASHRI

बाड़मेर में दो शातिर ठग सोने के आभूषण साफ करने का झांसा देकर दिनदहाड़े पद्मश्री की पत्नी और बेटी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

Thugs Targeted House of Padmashri
ठगों ने पद्मश्री के घर को बनाया निशाना (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 8:37 PM IST

बाड़ेमर: शहर के महावीर नगर इलाके में शुक्रवार को दो ठग पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन के घर को अपना निशाना बनाते हुए पद्मश्री की पत्नी और बेटी के लाखों रुपए के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस, शहर कोतवाल लेखराज सियाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पद्मश्री के घर से लाखों के आभूषणों को चमकाने के नाम पर ले उड़े बदमाश (ETV Bharat Barmer)

बुजुर्ग सुशीला देवी ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे के आसपास दो लोग घर में आए थे. वे लोग सोने के आभूषण साफ करके चमकाने का झांसा देखकर सोने की चूड़ियां और सोने की चैन लेकर भाग गए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पास की पुलिस चौकी गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि 5 तोले की चूड़ियां और ढाई तोले की चैन सहित करीब कुल 8 तोला सोने के गहने लेकर गए हैं. पद्मश्री की बेटी ने बताया कि दो लोग घर पर आए थे. घर की रसोई में पानी गर्म कर उसमें सोने के आभूषण डाले दिए. इसके बाद उन्हें अपने साथ ले गए.

पढ़ें: पैसे दोगुने करने का लालच देकर आर्मी जवान से 26 लाख रुपए से अधिक की ठगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि महावीर नगर में स्थित एक घर में दो बदमाशों ने सोने के गहने साफ करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद दोनों फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरूकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने एक्स पर ट्वीट कर करते हुए लिखा कि पद्मश्री मगराज जैन के बाड़मेर स्थित घर में घुसकर लूट करने की घटना हमारे लिए सोचनीय और चिंतनीय है. जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन में समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम किया, उसी व्यक्ति के घर में आज हुई घटना समाज और सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से इस घटना के दोषियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

बाड़ेमर: शहर के महावीर नगर इलाके में शुक्रवार को दो ठग पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन के घर को अपना निशाना बनाते हुए पद्मश्री की पत्नी और बेटी के लाखों रुपए के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस, शहर कोतवाल लेखराज सियाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पद्मश्री के घर से लाखों के आभूषणों को चमकाने के नाम पर ले उड़े बदमाश (ETV Bharat Barmer)

बुजुर्ग सुशीला देवी ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे के आसपास दो लोग घर में आए थे. वे लोग सोने के आभूषण साफ करके चमकाने का झांसा देखकर सोने की चूड़ियां और सोने की चैन लेकर भाग गए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पास की पुलिस चौकी गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि 5 तोले की चूड़ियां और ढाई तोले की चैन सहित करीब कुल 8 तोला सोने के गहने लेकर गए हैं. पद्मश्री की बेटी ने बताया कि दो लोग घर पर आए थे. घर की रसोई में पानी गर्म कर उसमें सोने के आभूषण डाले दिए. इसके बाद उन्हें अपने साथ ले गए.

पढ़ें: पैसे दोगुने करने का लालच देकर आर्मी जवान से 26 लाख रुपए से अधिक की ठगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि महावीर नगर में स्थित एक घर में दो बदमाशों ने सोने के गहने साफ करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद दोनों फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरूकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने एक्स पर ट्वीट कर करते हुए लिखा कि पद्मश्री मगराज जैन के बाड़मेर स्थित घर में घुसकर लूट करने की घटना हमारे लिए सोचनीय और चिंतनीय है. जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन में समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम किया, उसी व्यक्ति के घर में आज हुई घटना समाज और सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से इस घटना के दोषियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 20, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.