ETV Bharat / state

RJD विधायक के भाई से ठगी, बदमाशों ने CID का अफसर बताया, सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े - disguised as CID Fraud MLA brother - DISGUISED AS CID FRAUD MLA BROTHER

Fraud In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में राजद के विधायक के चचेरे भाई से सीआईडी के अधिकारी बनकर बदमाशों ने ठगी कर ली. पूरी घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के राजनारायम सिंह कॉलेज के पास की है. सीआईडी के वेश में बदमाशों ने सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में विधायक का भाई ठगी का शिकार
मुजफ्फरपुर में विधायक का भाई ठगी का शिकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 4:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: आपने फिल्म स्पेशल-26 तो जरूर देखी होगी, आज उसी फिल्म की रील कहानी रियल लाइफ में भी सामने आई है. जहां राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई राजेश पासवान से बदमाशों ने सीआईडी ऑफिसर बनकर ठगी कर ली. मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित मंदिर के समीप की है. इस घटना को लेकर उन्होंने सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को जल्द चिह्नित कर लिया जाएगा."-देवब्रत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार

मुजफ्फरपुर में विधायक के भाई से ठगी: ठगी का शिकार विधायक का भाई राजेश पासवान ने बताया कि बाइक से अहियापुर स्थित आवास से नारायणपुर जा रहा था. तभी बालुघाट स्थित नारायण सिंह कॉलेज के दो बाइकसवार पीछे से आवाज देकर बाइक को रोकवाया और कहा कि आपको सुनाई नहीं देता. मैं काफी देर से आवाज दे रहा हूं. मैं सीआईडी ऑफिसर हूं. ये क्या पहन रखा है. आपको डर नहीं लगता है. थोड़ी देर पहले चाकू मारकर चेन और अंगूठी बदमाशों ने लूट ली है. इसी की जांच करने के लिए आया हूं.

नकली सीआईडी ऑफिसर बनकर की ठगी: इतना बताने के बाद सीआईडी के वेश में नकली ऑफिसर ने कहा कि चेन और अंगूठी पहने हैं, सभी को उतार डिक्की में रख लीजिए. जब चेन और अंगूठी उतार कर डिक्की में रखने लगा तो बदमाशों ने चेन और अंगूठी लेकर कहा कि इसे कागज में लपेटिए. बदमाशों अपने पॉकेट से एक सादा कागज निकाला, चेन और अंगूठी उसमें लपेट दिया. फिर, अपने पॉकेट में रखने लगा, बाद में पॉकेट से निकालकर डिक्की में रख दिया.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: उन्होंने बताया कि फिर मैं बाइक स्टार्ट कर नारायणपुर की ओर जाने लगा. तभी शक हुआ तो कुछ दूर जाकर बाइक रोक दी. डिक्की खोला और कागज निकाला तो देखा कि उसमें पत्थर है. चेन और अंगूठी गायब है. ठगी का शिकार होने के बाद सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. घटना को लेकर सिकंदरपुर थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया की मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

मुजफ्फरपुर: आपने फिल्म स्पेशल-26 तो जरूर देखी होगी, आज उसी फिल्म की रील कहानी रियल लाइफ में भी सामने आई है. जहां राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई राजेश पासवान से बदमाशों ने सीआईडी ऑफिसर बनकर ठगी कर ली. मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित मंदिर के समीप की है. इस घटना को लेकर उन्होंने सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को जल्द चिह्नित कर लिया जाएगा."-देवब्रत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार

मुजफ्फरपुर में विधायक के भाई से ठगी: ठगी का शिकार विधायक का भाई राजेश पासवान ने बताया कि बाइक से अहियापुर स्थित आवास से नारायणपुर जा रहा था. तभी बालुघाट स्थित नारायण सिंह कॉलेज के दो बाइकसवार पीछे से आवाज देकर बाइक को रोकवाया और कहा कि आपको सुनाई नहीं देता. मैं काफी देर से आवाज दे रहा हूं. मैं सीआईडी ऑफिसर हूं. ये क्या पहन रखा है. आपको डर नहीं लगता है. थोड़ी देर पहले चाकू मारकर चेन और अंगूठी बदमाशों ने लूट ली है. इसी की जांच करने के लिए आया हूं.

नकली सीआईडी ऑफिसर बनकर की ठगी: इतना बताने के बाद सीआईडी के वेश में नकली ऑफिसर ने कहा कि चेन और अंगूठी पहने हैं, सभी को उतार डिक्की में रख लीजिए. जब चेन और अंगूठी उतार कर डिक्की में रखने लगा तो बदमाशों ने चेन और अंगूठी लेकर कहा कि इसे कागज में लपेटिए. बदमाशों अपने पॉकेट से एक सादा कागज निकाला, चेन और अंगूठी उसमें लपेट दिया. फिर, अपने पॉकेट में रखने लगा, बाद में पॉकेट से निकालकर डिक्की में रख दिया.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: उन्होंने बताया कि फिर मैं बाइक स्टार्ट कर नारायणपुर की ओर जाने लगा. तभी शक हुआ तो कुछ दूर जाकर बाइक रोक दी. डिक्की खोला और कागज निकाला तो देखा कि उसमें पत्थर है. चेन और अंगूठी गायब है. ठगी का शिकार होने के बाद सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. घटना को लेकर सिकंदरपुर थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया की मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Vaishali Crime News : नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के आने से पहले भागा संचालक

Muzaffarpur News: पहले पूर्व DGP के आवास पर घुमाया, फिर अच्छे संबंध का हवाला देकर नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

Loot In Muzaffarour: सास-बहू से लाखों के जेवरात की ठगी, साधु के भेष में आए थे तीन ठग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.