पटना : बिहार मौसम विभाग ने तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो 14 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट है. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
बिहार के 14 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट : बक्सर, नालंदा, मुंगेर, सहरसा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और गया के कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जबकि गया, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ भागों में अगले 2 से तीन घंटे में बारिस के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की खबरें आ रही हैं. बिहार में गंगा समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं. बारिश की वजह से हालात और खराब हो गए हैं. कई ऐसे भी स्थान थे जहां पर 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए शिक्षकों को नाव लेकर स्कूल जाना पड़ा था.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
वज्रपात का अलर्ट : बारिश अच्छी होने से धान किसानों को राहत की उम्मीद है. वहीं मेघ गर्जन या वज्रपात से बचने की सलाह भी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. जब मेघ गर्जना सुनाई दे तो किसी पक्के मकान की शरण लेनी चाहिए. भूलकर भी किसी पेड़ का सहारा बारिश में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि वज्रपात ज्यादातर पेड़ों पर ही होता है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
बिहार में बारिश का पूर्वानुमान : 22 अगस्त तक बिहार में मौसम जोरदार रहने का पूर्वानुमान है. 22 अगस्त को पूरे बिहार में मुसलाधार बारिश होगी. सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार के हिस्से में होगा वहीं पश्चिमी बिहार में भी बारिश औसत से ज्यादा होगी. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें और सभी सावधानी जरूर बरतें.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
ये भी पढ़ें-