धौलपुर: जिले की कोलारी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को चार मनचलों को चितौरा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी माता के पांडाल में साड़ियां पहनकर घुस गए और महिलाओं और युवतियों के साथ गलत हरकतें करने लगे. इसका पता लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि चितौरा गांव में ग्रामीणों ने नवरात्र के दौरान माता की प्रतिमा स्थापित की थी. शुक्रवार रात को महिलाएं और युवतियां पांडाल में भजनों पर नृत्य कर रही थी. इस बीच आरोपी 28 वर्षीय निरंजन पुत्र रामावतार निवासी जमालपुर, 20 वर्षीय रिंकू कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी रज्जुपुरा, 18 बर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र रामू निवासी दलेलपुर एवं 19 बर्षीय सूरज कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी दलेलपुर साड़ी पहनकर कर पांडाल में घुस गए. आरोपी महिलाओं के साथ नाचने लगे.
पढ़ें: ऑपरेशन एंटी रोमियो: छात्राओं पर तंज कसने और गंदी हरकतें करने वाले 8 मनचले गिरफ्तार
वे महिलाओं के साथ गलत हरकतें भी करने लगे. इस पर ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांडाल से चारों युवकों को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.