पलामू: भीषण गर्मी से पलामू के इलाके में 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 10 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुधवार को पिछले 47 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक पलामू में तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
बुधवार को पलामू का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इस भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत लू लगने से हो गई है. इनमें से एक पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार हैं. विकास कुमार की तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की देर शाम अस्पताल उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इनके अलावा पलामू के पाटन के रहने वाले मुनेश्वर भुइंया की भी मौत लू लगने से हो गई है. वहीं अनिल कुमार अवस्थी की भी मौत लू लगने से हो गई है, वे कानपुर के रहने वाले थे और किसी काम से पलामू आए हुए थे. काम खत्म करने के बाद वह डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे जहां में गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गए. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
वहीं, बुधवार डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास लू लगने से एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान नहीं हुई है. महिला के शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उमेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत बुधवार को हुई थी जबकि दो अन्य लोगों की मौत गुरुवार को हुई है.
इधर, अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के सभी बेड फुल हो गए हैं. लू लगने से अबतक हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में एक रेल कर्मी, दो गृहणी और एक बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड सोननगर रेलखंड के कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन में कार्यरत रेलकर्मी मुकेश मीना (32 वर्ष) की रेल ट्रैक पर कार्य करने के दौरान मौत हो गई. मुकेश मीणा कजरात-नावाडीह-नबीनगर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. रेल कर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हुई है.
बुधवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी दिनेश साव के 9 वर्षीय पुत्र संदीप साव परिवार के सदस्यों के साथ जपला गया था. लौटने के क्रम में हैदरनगर में उसकी तबीयत बिगड़ी, परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी क्लीनिक में लेगए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बड़ांडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम ने संदीप की मौत की वजह लू लगना बताया है.
एक अन्य घटना में हुसैनाबाद के देवरी कला में 30 वर्षीय शांता देवी की मौत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में इलाज के दौरान हो गई. शांता देवी की मौत भी लू लगने से होने की पुष्टि हुई है. गुरुवार की शाम हैदरनगर के कबरा खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीय महिला दुलारी बीवी की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. सैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में प्रचंड गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है.
पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और अधिक से अधिक पानी पीने के लिए कहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है, वहीं विभिन्न अस्पतालों में बेड को रिजर्व रखा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले वासियों के लिए पर्याप्त संख्या में ओआरएस उपलब्ध करवाया गया है. नगर निगम क्षेत्र में सफाईकर्मी और ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी के माध्यम से ओआरएस का वितरण करवाया जाएगा. तीन दिनों तक लगातार रिकॉर्ड तापमान के बाद गुरुवार को पलामू के इलाके का मौसम का मिजाज बदल गया था. पलामू के कई इलाकों में बादल छाए रहे वहीं, गढ़वा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें:
हर वर्ष बढ़ रहा पलामू का औसत तापमान! जानें, क्या है कारण - Heat wave in india