ETV Bharat / state

बर्थडे बॉय को बचाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए दोस्त, पूर्णिया में 4 लोगों की मौत - Drowned In Purnea River - DROWNED IN PURNEA RIVER

Death By Drowning In Purnea: पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. इनमें दो दोस्त भी शामिल हैं, जो अपने एक दोस्त को बचाने के क्रम में नदी की तेज धारा में बह गए.

Death By Drowning In Purnea
पूर्णिया में डूबने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:54 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना के. नगर थाना क्षेत्र के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने गए दो दोस्त शुभम और निगम की मौत सौरा नदी में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला निवासी मनोज शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और बेला रिकाबगंज के रहने वाले अमरेंद्र यादव के बेटे नितेश कुमार (17 साल) के रूप में हुई है. वहीं, कसबा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावे बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

नहाने के दौरान नदी में डूबे दो दोस्त: बताया जाता है कि पूर्णिया के बालुघाट स्थित कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के क्रम में 9 छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान एक छात्र मयंक अचानक पानी में डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश भी डूब गए. वहीं, पास में खड़े कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. हालांकि किसी तरह मयंक को बचा लिया गया लेकिन शिवम और नितेश नदी की तेज धारा में बह गए.

दोनों की खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ: वहीं, स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की खोजबीन में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

"रोजाना की तरह 9 छात्र बालुघाट स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए गए था. पढ़ाई के बाद घर आने के बजाय कुछ छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान पहले मयंक नाम का छात्र डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश पानी की तेज धारा में बह गए."- स्थानीय

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में घर से खेलने निकले भाई-बहन की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर - Children Drowned In Purnea

Purnea News : दो बहनों की डूबने से मौत.. परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

Purnea News: दाह संस्कार में गए दो बच्चों की डूबने से मौत, शवों की तलाश जारी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना के. नगर थाना क्षेत्र के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने गए दो दोस्त शुभम और निगम की मौत सौरा नदी में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला निवासी मनोज शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और बेला रिकाबगंज के रहने वाले अमरेंद्र यादव के बेटे नितेश कुमार (17 साल) के रूप में हुई है. वहीं, कसबा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावे बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

नहाने के दौरान नदी में डूबे दो दोस्त: बताया जाता है कि पूर्णिया के बालुघाट स्थित कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के क्रम में 9 छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान एक छात्र मयंक अचानक पानी में डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश भी डूब गए. वहीं, पास में खड़े कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. हालांकि किसी तरह मयंक को बचा लिया गया लेकिन शिवम और नितेश नदी की तेज धारा में बह गए.

दोनों की खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ: वहीं, स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की खोजबीन में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

"रोजाना की तरह 9 छात्र बालुघाट स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए गए था. पढ़ाई के बाद घर आने के बजाय कुछ छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान पहले मयंक नाम का छात्र डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश पानी की तेज धारा में बह गए."- स्थानीय

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में घर से खेलने निकले भाई-बहन की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर - Children Drowned In Purnea

Purnea News : दो बहनों की डूबने से मौत.. परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

Purnea News: दाह संस्कार में गए दो बच्चों की डूबने से मौत, शवों की तलाश जारी

Last Updated : Oct 3, 2024, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.