ETV Bharat / state

कुख्यात अंतरराजीय नकबजन सतपाल फौजी समेत गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम - Interstate notorious thief arrested

अजमेर पुलिस ने कई राज्यों में 100 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके कुख्यात नकबजन सतपाल चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसके तीन सा​थियों को भी पकड़ा गया है.

Interstate notorious thief arrested
कुख्यात नकबजन सहित 4 गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 5:33 PM IST

Updated : May 30, 2024, 9:34 PM IST

कुख्यात नकबजन सतपाल चौधरी गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. पुलिस ने कुख्यात अंतरराजीय नकबजन सतपाल फौजी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी के 15 से 16 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक कुख्यात नकबजन सतपाल फौजी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा नकबजनी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 22 मार्च को किशनगढ़ में आरके मार्बल में काम करने वाले वीरेंद्र सिंह सोडा के घर पर नकबजनी की वारदात हुई थी. सोडा आरके मार्बल कॉलोनी में रहते हैं. पीड़ित वीरेंद्र सिंह सोडा ने मदनगंज थाने में 23 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया. सोडा ने पुलिस को बताया कि घर से 75 हजार रुपए नगद और 21 तोला सोना और 1 किलो चांदी नकबजन चुराकर ले गए.

पढ़ें: बहरोड़ पुलिस ने नकबजनी मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 Accused Arrested In Behror

उन्होंने बताया कि इसी तरह की वारदात मंगलम कॉलोनी और गणपति कॉलोनी में भी हुई थी. इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले और मिले अन्य सुराग पर मेहनत की. तब टीम के सामने कुख्यात नकबजन सतपाल फौजी का नाम सामने आया. मामले में अनुसंधान करते हुए टीम गुड़गांव पंहुची और सतपाल फौजी समेत चार नकबजन को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: दिन में ताला चाबी बनाने के बहाने की रेकी, रात में वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा - Theft Gang Exposed

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी ने किशनगढ़ के अलावा बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, महाराष्ट्र, गोवा कर्नाटक समेत कई राज्यों में 15 से अधिक वारदात करना कबूल किया है. सतपाल फौजी का आपराधिक रिकार्ड भी मानेसर पुलिस से मंगाया गया. जहां 29 मुकदमे सतपाल फौजी के खिलाफ दर्ज हैं. इनके अलावा कई मुकदमे रिकॉर्ड में दर्ज करना बाकी है.

पढ़ें: 72 घंटे में 21 लाख की नकबजनी का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने की ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद

हर वारदात में अलग गुर्गे रखता था साथ: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सतपाल फौजी हर वारदात में अलग गुर्गे अपने साथ रखता था. हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर सेक्टर 7 निवासी सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी, झुंझुनू के बग्गड़ निवासी विकास शर्मा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खेड़ी तलवाना गांव निवासी विक्रमजीत और हरियाणा जिले के गुरुग्राम में हेलीमंडी निवासी जितेंद्र उर्फ जॉनी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने चोरी का माल खरीदना कबूल किया है. आरोपियों के पास से एक कार और 16 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

सूने मकान की करते थे रेकी: एसीपी बिश्नोई ने बताया कि वारदात करने से पहले गैंग रेकी करती है. उसके बाद गैंग सूने मकान में दिनदहाड़े वारदात कर निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि सतपाल हार्डकोर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या समेत कई अपराध दर्ज हैं.

कुख्यात नकबजन सतपाल चौधरी गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. पुलिस ने कुख्यात अंतरराजीय नकबजन सतपाल फौजी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी के 15 से 16 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक कुख्यात नकबजन सतपाल फौजी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा नकबजनी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 22 मार्च को किशनगढ़ में आरके मार्बल में काम करने वाले वीरेंद्र सिंह सोडा के घर पर नकबजनी की वारदात हुई थी. सोडा आरके मार्बल कॉलोनी में रहते हैं. पीड़ित वीरेंद्र सिंह सोडा ने मदनगंज थाने में 23 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया. सोडा ने पुलिस को बताया कि घर से 75 हजार रुपए नगद और 21 तोला सोना और 1 किलो चांदी नकबजन चुराकर ले गए.

पढ़ें: बहरोड़ पुलिस ने नकबजनी मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 Accused Arrested In Behror

उन्होंने बताया कि इसी तरह की वारदात मंगलम कॉलोनी और गणपति कॉलोनी में भी हुई थी. इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले और मिले अन्य सुराग पर मेहनत की. तब टीम के सामने कुख्यात नकबजन सतपाल फौजी का नाम सामने आया. मामले में अनुसंधान करते हुए टीम गुड़गांव पंहुची और सतपाल फौजी समेत चार नकबजन को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: दिन में ताला चाबी बनाने के बहाने की रेकी, रात में वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा - Theft Gang Exposed

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी ने किशनगढ़ के अलावा बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, महाराष्ट्र, गोवा कर्नाटक समेत कई राज्यों में 15 से अधिक वारदात करना कबूल किया है. सतपाल फौजी का आपराधिक रिकार्ड भी मानेसर पुलिस से मंगाया गया. जहां 29 मुकदमे सतपाल फौजी के खिलाफ दर्ज हैं. इनके अलावा कई मुकदमे रिकॉर्ड में दर्ज करना बाकी है.

पढ़ें: 72 घंटे में 21 लाख की नकबजनी का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने की ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद

हर वारदात में अलग गुर्गे रखता था साथ: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सतपाल फौजी हर वारदात में अलग गुर्गे अपने साथ रखता था. हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर सेक्टर 7 निवासी सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी, झुंझुनू के बग्गड़ निवासी विकास शर्मा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खेड़ी तलवाना गांव निवासी विक्रमजीत और हरियाणा जिले के गुरुग्राम में हेलीमंडी निवासी जितेंद्र उर्फ जॉनी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने चोरी का माल खरीदना कबूल किया है. आरोपियों के पास से एक कार और 16 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

सूने मकान की करते थे रेकी: एसीपी बिश्नोई ने बताया कि वारदात करने से पहले गैंग रेकी करती है. उसके बाद गैंग सूने मकान में दिनदहाड़े वारदात कर निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि सतपाल हार्डकोर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या समेत कई अपराध दर्ज हैं.

Last Updated : May 30, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.