ETV Bharat / state

मुंगेर पर्यवेक्षण गृह से 4 बच्चे भागे, बाथरूम जाने के बहाने गेट खुलावाया, फिर नाइट गार्ड को बंधकर बनाकर फरार - Munger Observation Home - MUNGER OBSERVATION HOME

Children Absconded In Munger: बिहार के मुंगेर पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे फरार हो गए. चारो बच्चे देर रात बाथरूम जाने के बहाने गेट खुलावा लिया और फइर नाइट गार्ड और गृहपिता को बंधकर बनाकर दीवार फांदकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे भागे
मुंगेर पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे भागे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 1:55 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर मुख्यालय स्थित पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे फरार हो गए हैं. रात्रि प्रहरी और गृह पिता के साथ मारपीट भी की. दोनों को बंधक बनाकर मेन गेट का ताला खोला और फिर परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गए. मारपीट में घायल रात्रि प्रहरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले में अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया है.

रविवार की रात की घटनाः पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर स्थित पर्यवेक्षण गृह का है. जहां बीती रात रविवार को चार लड़कों के द्वारा बाथरुम जाने के बहाने गेट खुलवा कर पहले तो ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड संजय कुमार पर हमला कर दिया. उसके हाथ-पैर और मुंह को बांध कर बाथरुम में बंद कर दिया. उससे गेट का चाभी लेते हुए कार्यालय में उपस्थित गृह पिता अधिकलाल को कार्यालय में बंद कर दिया.

नाइट गार्ड मारपीट से घायलः दोनों को बंधक बनाने के बाद चारों बच्चे गेट खोलने के बाद पर्यवेक्षण गृह परिसर का दीवार फांदकर फरार हो गए. जिसके बाद हल्ला होने पर दोनों को कमरा खोल कर बाहर निकाला गया और मारपीट में घायल रात्रि प्रहरी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया गया.

"बाथरूम जाने को लेकर बच्चों के द्वारा गेट खुलवाया गया था. उसके बाद गेट खुलते ही सभी चारों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. मुंह-हाथ को बांध कर चाभी ले लिया गया. गृह पिता को बंधक बना वे फरार हो गए." - संजय कुमार, रात्रि प्रहरी

बच्चों को खोजने का प्रयासः इस मामले में पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक ने मामले को लेकर कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर चारों बच्चों के भागने और सारी घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. घटना के बाद पर्यवेक्षण गृह प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सभी फरार बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुंगेर में बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, मां के शव से लिपटकर रोता रहा मासूम - Murder In Munger

मुंगेरः बिहार के मुंगेर मुख्यालय स्थित पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे फरार हो गए हैं. रात्रि प्रहरी और गृह पिता के साथ मारपीट भी की. दोनों को बंधक बनाकर मेन गेट का ताला खोला और फिर परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गए. मारपीट में घायल रात्रि प्रहरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले में अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया है.

रविवार की रात की घटनाः पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर स्थित पर्यवेक्षण गृह का है. जहां बीती रात रविवार को चार लड़कों के द्वारा बाथरुम जाने के बहाने गेट खुलवा कर पहले तो ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड संजय कुमार पर हमला कर दिया. उसके हाथ-पैर और मुंह को बांध कर बाथरुम में बंद कर दिया. उससे गेट का चाभी लेते हुए कार्यालय में उपस्थित गृह पिता अधिकलाल को कार्यालय में बंद कर दिया.

नाइट गार्ड मारपीट से घायलः दोनों को बंधक बनाने के बाद चारों बच्चे गेट खोलने के बाद पर्यवेक्षण गृह परिसर का दीवार फांदकर फरार हो गए. जिसके बाद हल्ला होने पर दोनों को कमरा खोल कर बाहर निकाला गया और मारपीट में घायल रात्रि प्रहरी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया गया.

"बाथरूम जाने को लेकर बच्चों के द्वारा गेट खुलवाया गया था. उसके बाद गेट खुलते ही सभी चारों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. मुंह-हाथ को बांध कर चाभी ले लिया गया. गृह पिता को बंधक बना वे फरार हो गए." - संजय कुमार, रात्रि प्रहरी

बच्चों को खोजने का प्रयासः इस मामले में पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक ने मामले को लेकर कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर चारों बच्चों के भागने और सारी घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. घटना के बाद पर्यवेक्षण गृह प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सभी फरार बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुंगेर में बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, मां के शव से लिपटकर रोता रहा मासूम - Murder In Munger

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.