ETV Bharat / state

बिहार में BJP-JDU नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, प्रदीप सिंह, नंदकिशोर यादव को Y+ सिक्योरिटी - BJP JDU LEADER SECURITY INCREASED

बिहार में लगातार सुरक्षा के दृष्टिकोण से सत्ताधारी नेताओं की सिक्योरिटी में इजाफा किया जा रहा है. चार नेताओं के नाम फिर शामिल हुए हैं.

नेताओं की बढ़ी सुरक्षा
नेताओं की बढ़ी सुरक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 5:02 PM IST

पटना : बिहार में नीतीश सरकार बीजेपी और जदयू नेताओं की लगातार सुरक्षा बढ़ा रही है. सत्ताधारी दल के कई नेताओं की सुरक्षा फिर बढ़ा दी गई है. जदयू के एमएलसी संजय कुमार सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, अररिया के सांसद, बीजेपी के मंत्री की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

बिहार के चार नेताओं की बढ़ी सुरक्षा : गृह विभाग ने बिहार के डीजीपी को सुरक्षा बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया है. राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बिहार सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

किसे कौन सी सुरक्षा मिली ? : गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा, जबकि बिहार विधान परिषद् के सदस्य संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

पहले भी बढ़ाई गई है सुरक्षा : इसके पहले भी नीतीश सरकार ने बीजेपी और जदयू के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी. जिसमें मंत्री लेसी सिंह, भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल थे.

विपक्ष का सवाल : बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई थी. दोनों डिप्टी सीएम को z+ की सुरक्षा दी गई. एक बार फिर से भाजपा-जदयू के चार नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. विपक्ष की ओर से पहले भी सत्ताधारी दल के नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया जाता रहा है.

कैसी होती है सुरक्षा दायरा ? : वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षा कर्मी दिए जाते हैं. जिसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. वहीं वाई श्रेणी में आठ सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिसमें एक या दो कमांडो और अन्य पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें :-

'देश को असुरक्षित करने वाले लोगों के जगने से डर रहे हैं'..BJP नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने पर बोले जगदानंद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली Z श्रेणी की सिक्योरिटी, इस कारण से बढ़ाई गई सुरक्षा

BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, IB रिपोर्ट के बाद केंद्र का फैसला - Dilip Jaiswal

पटना : बिहार में नीतीश सरकार बीजेपी और जदयू नेताओं की लगातार सुरक्षा बढ़ा रही है. सत्ताधारी दल के कई नेताओं की सुरक्षा फिर बढ़ा दी गई है. जदयू के एमएलसी संजय कुमार सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, अररिया के सांसद, बीजेपी के मंत्री की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

बिहार के चार नेताओं की बढ़ी सुरक्षा : गृह विभाग ने बिहार के डीजीपी को सुरक्षा बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया है. राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बिहार सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

किसे कौन सी सुरक्षा मिली ? : गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा, जबकि बिहार विधान परिषद् के सदस्य संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

पहले भी बढ़ाई गई है सुरक्षा : इसके पहले भी नीतीश सरकार ने बीजेपी और जदयू के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी. जिसमें मंत्री लेसी सिंह, भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल थे.

विपक्ष का सवाल : बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई थी. दोनों डिप्टी सीएम को z+ की सुरक्षा दी गई. एक बार फिर से भाजपा-जदयू के चार नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. विपक्ष की ओर से पहले भी सत्ताधारी दल के नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया जाता रहा है.

कैसी होती है सुरक्षा दायरा ? : वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षा कर्मी दिए जाते हैं. जिसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. वहीं वाई श्रेणी में आठ सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिसमें एक या दो कमांडो और अन्य पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें :-

'देश को असुरक्षित करने वाले लोगों के जगने से डर रहे हैं'..BJP नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने पर बोले जगदानंद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली Z श्रेणी की सिक्योरिटी, इस कारण से बढ़ाई गई सुरक्षा

BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, IB रिपोर्ट के बाद केंद्र का फैसला - Dilip Jaiswal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.