ETV Bharat / state

छपरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेक करेंसी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - Fake Currency Printing In Chapra

Fake Note In Chapra:छपरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में काफी मात्रा में नकली नोट बरामद किया गया है. पुलिस ने चार लोगों को नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 10:07 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में नकली नोट छापने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था, जिसका सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यहां प्रिंटर मशीन के माध्यम से जाली नोट छापकर तस्करी हो रही थी. सारण एसपी के निर्देशानुसार एलटीएफ की टीम अमनौर, भेल्दी और मढौरा पुलिस द्वारा सलखुआ गांव में बच्चा तिवारी के घर छापेमारी की गई, जहां पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

सरंगना के नाम दर्ज है कई मामले: इस मामले में गिरफ्तार सलखुआ गांव के बच्चा तिवारी के खिलाफ पहले चोरी, छिनतई, लूट और चिट फंड जैसे सैकड़ो मामले में दर्ज है. सलखुआ गांव मही नदी के किनारे बसा अपहर पंचायत के अंतर्गत आता है. बच्चा तिवारी का आपराधिक गतिविधियों शुरू से ही रहा है. पहले वे चावल व कीमती पथरो का तस्करी नेपाल से किया करते थे. इनके विरुद्ध लगभग सौ से अधिक लूट डकैती तस्करी छिनतई जैसे कई थानों में मामला दर्ज है.

नकली नोट छापने वाले 4 शख्स गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोट छापने वाली सामग्री को बरामद किया. वहीं छापेमारी के दौरान लाखों रुपये, नगदी, प्रिंटर मसीन, नोट छापने वाला 36 बंडल कागज, काटा हुआ कागज, प्रिंटर केमिकल आदि बरामद हुआ है साथ ही चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी की मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और वहां पर काफी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

"बंद कमरे में काफी समय से जाली नोट छापे जा रहे थे. पुलिस नोट छापने वाली मशीन के साथ जाली नोट के सरंगना को गिरफ्तार किया है. थाना लाकर गिरफ्तार चारो सरंगना से पूछताछ कर रही है."- नरेश पासवान, डीएसपी, मढ़ौरा

छपरा: बिहार के छपरा में नकली नोट छापने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था, जिसका सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यहां प्रिंटर मशीन के माध्यम से जाली नोट छापकर तस्करी हो रही थी. सारण एसपी के निर्देशानुसार एलटीएफ की टीम अमनौर, भेल्दी और मढौरा पुलिस द्वारा सलखुआ गांव में बच्चा तिवारी के घर छापेमारी की गई, जहां पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

सरंगना के नाम दर्ज है कई मामले: इस मामले में गिरफ्तार सलखुआ गांव के बच्चा तिवारी के खिलाफ पहले चोरी, छिनतई, लूट और चिट फंड जैसे सैकड़ो मामले में दर्ज है. सलखुआ गांव मही नदी के किनारे बसा अपहर पंचायत के अंतर्गत आता है. बच्चा तिवारी का आपराधिक गतिविधियों शुरू से ही रहा है. पहले वे चावल व कीमती पथरो का तस्करी नेपाल से किया करते थे. इनके विरुद्ध लगभग सौ से अधिक लूट डकैती तस्करी छिनतई जैसे कई थानों में मामला दर्ज है.

नकली नोट छापने वाले 4 शख्स गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोट छापने वाली सामग्री को बरामद किया. वहीं छापेमारी के दौरान लाखों रुपये, नगदी, प्रिंटर मसीन, नोट छापने वाला 36 बंडल कागज, काटा हुआ कागज, प्रिंटर केमिकल आदि बरामद हुआ है साथ ही चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी की मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और वहां पर काफी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

"बंद कमरे में काफी समय से जाली नोट छापे जा रहे थे. पुलिस नोट छापने वाली मशीन के साथ जाली नोट के सरंगना को गिरफ्तार किया है. थाना लाकर गिरफ्तार चारो सरंगना से पूछताछ कर रही है."- नरेश पासवान, डीएसपी, मढ़ौरा

ये भी पढ़ें

बेतिया: अब NIA करेगी बरामद जाली नोटों की जांच, पुलिस को गैंग के सरगना की तलाश

26 लाख नेपाली और भारतीय नकली नोट बरामद, गिरोह के तीन जालसाज गिरफ्तार

सीतामढ़ी में नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा, मशीन, पेपर और नकली नोट के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.