कुल्लू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री द्वारा आज हमीरपुर जिले में प्रदेश के विभिन्न नेशनल हाईवे सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, आज जिला कुल्लू की खराहल घाटी के लिए बनाए जाने वाले बिजली महादेव रोपवे का भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे. हालांकि यह कार्यक्रम पहले तय नहीं था, लेकिन अब हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस रोपवे का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा.
कुल्लू में ऑनलाइन शिलान्यास की तैयारी
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा हिमाचल के 6 बड़े प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट भी शामिल है. कुल्लू प्रशासन द्वारा इसके लिए मोहल के नेचर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां पर एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. जहां पर सीपीएस सुंदर ठाकुर और आम जनता ऑनलाइन कार्यक्रम देखेगी. सीपीएस सुंदर ठाकुर के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. मंगलवार शाम के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ऑनलाइन जरिए से इस रोपवे का शिलान्यास किया जाएगा.
4 सेक्टर में बंटा हमीरपुर जिला
वहीं, हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चैंबद कर दी है. हमीरपुर एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि दोसडका स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. हमीरपुर जिले को चार सैक्टरों में बांटा गया है. केन्द्रीय मंत्री शाम चार बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान 200 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे.
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है और मोहल नेचर पार्क में मंगलवार शाम को इस कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर, डीसी कुल्लू के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में हंगामे पर प्रिवलेज कमेटी ने मांगा जवाब, जयराम ठाकुर बोले- सरकार बचाने की कोशिश