ETV Bharat / state

ग्रामीण महिला उद्यमियों को मंच देने के लिए फोर्टी वुमन विंग का एक्सपो, दिवाली से पहले उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी - Expo 2024 in Jaipur - EXPO 2024 IN JAIPUR

ग्रामीण महिलाओं उद्यमियों को मंच देने के लिए फोर्टी वुमन विंग की ओर से एक्सपो- 2024 अक्टूबर में आयोजित होगा. राजस्‍थान इंटरनेशनल सेंटर में 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक्‍सपो का सोमवार को पोस्टर जारी किया गया.

फोर्टी वुमन विंग का एक्सपो
फोर्टी वुमन विंग का एक्सपो (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 9:32 AM IST

फोर्टी वुमन विंग की ओर से होगा आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से फोर्टी फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की वुमन विंग की ओर से एक्सपो 2024 का आयोजन दीवाली से ठीक पहले किया जाएगा. इस एक्सपो में एक ही छत के नीचे दिवाली की सभी खरीदारी की जा सकेगी. खास बात ये है कि इस एक्सपो में महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी होगी. इसमें खास तौर से महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि उन्हें अपने उत्पादों को लिए बाजार उपलब्ध हो सके. 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक्‍सपो का पोस्टर जारी किया गया. एक्‍सपो के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगी.

'फॉर वुमन-बाय वुमन' : फोर्टी वुमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड़ ने बताया कि इस एक्‍सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. 'फॉर वुमन-बाय वुमन' थीम पर एक्‍सपो को दिवाली से पहले आयोजित की जाएगी, ताकि यहां सभी तरह की त्‍योहारी खरीद हो सकेगी. बीटूबी और बीटूसी दोनों फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस एक्‍सपो में पूरे प्रदेश की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी. महिला हस्तशिल्पियों के लिए विशेष एग्जीबिशन एरिया बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. छोटे से गांव में जन्म, 16 की उम्र में शादी, आज सागर सैंकड़ों महिलाओं के लिए बनी मिसाल

15 हजार से अधिक विजिटर्स होंगे शामिल! : इसमें प्रदेश के सभी महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' स्‍कीम के तहत प्रदेश के सभी 50 जिलों के पहचान वाले उत्‍पादों को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा. जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिला उद्यमियों के लिए इंटरनेशनल लेवल की यह पहली एक्‍सपो होगी. यहां दो दिन में 15 हजार से ज्‍यादा विजिटर्स के आने की संभावना है.

महिला उद्यमियों को मिलेगा मंच : फोर्टी वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल का कहना है कि यह एक्‍सपो शहरी लाइफस्‍टाइल के साथ ग्रामीण कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के लिए बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म साबित होगा. फेस्टिवल सीजन में ग्रामीण महिलाओं को शहरी क्षेत्र में बाजार उपलब्ध नही होता था, लेकिन इस एक्सपो के जरिए महिलाओं को मार्केट मिलेगा. कुच्छल ने बताया कि इसमें प्रदर्शनी के साथ दो दिन तक विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इनमें महिला उद्यमियों को केंद्र और राज्‍य सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही जीएसटी, कस्‍टम और आयकर के नए संशोधन और जटिल प्रावधानों पर भी विषय विशेषज्ञ प्रकाश डालेंगे. एक्‍सपो में विजिटर्स के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूटर के साथ कई आकर्षक इनाम शामिल हैं. इस अवसर पर फोर्टी वुमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड़, जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल के साथ वाइस प्रेसिडेंट पूजा रस्तोगी, ज्वाइंट सेक्रेटरी साक्षी आहूजा, मेंबर शैली जैन, पूनम मदान, सोनिया बडाया मौजूद रहे.

फोर्टी वुमन विंग की ओर से होगा आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से फोर्टी फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की वुमन विंग की ओर से एक्सपो 2024 का आयोजन दीवाली से ठीक पहले किया जाएगा. इस एक्सपो में एक ही छत के नीचे दिवाली की सभी खरीदारी की जा सकेगी. खास बात ये है कि इस एक्सपो में महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी होगी. इसमें खास तौर से महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि उन्हें अपने उत्पादों को लिए बाजार उपलब्ध हो सके. 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक्‍सपो का पोस्टर जारी किया गया. एक्‍सपो के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगी.

'फॉर वुमन-बाय वुमन' : फोर्टी वुमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड़ ने बताया कि इस एक्‍सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. 'फॉर वुमन-बाय वुमन' थीम पर एक्‍सपो को दिवाली से पहले आयोजित की जाएगी, ताकि यहां सभी तरह की त्‍योहारी खरीद हो सकेगी. बीटूबी और बीटूसी दोनों फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस एक्‍सपो में पूरे प्रदेश की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी. महिला हस्तशिल्पियों के लिए विशेष एग्जीबिशन एरिया बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. छोटे से गांव में जन्म, 16 की उम्र में शादी, आज सागर सैंकड़ों महिलाओं के लिए बनी मिसाल

15 हजार से अधिक विजिटर्स होंगे शामिल! : इसमें प्रदेश के सभी महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' स्‍कीम के तहत प्रदेश के सभी 50 जिलों के पहचान वाले उत्‍पादों को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा. जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिला उद्यमियों के लिए इंटरनेशनल लेवल की यह पहली एक्‍सपो होगी. यहां दो दिन में 15 हजार से ज्‍यादा विजिटर्स के आने की संभावना है.

महिला उद्यमियों को मिलेगा मंच : फोर्टी वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल का कहना है कि यह एक्‍सपो शहरी लाइफस्‍टाइल के साथ ग्रामीण कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के लिए बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म साबित होगा. फेस्टिवल सीजन में ग्रामीण महिलाओं को शहरी क्षेत्र में बाजार उपलब्ध नही होता था, लेकिन इस एक्सपो के जरिए महिलाओं को मार्केट मिलेगा. कुच्छल ने बताया कि इसमें प्रदर्शनी के साथ दो दिन तक विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इनमें महिला उद्यमियों को केंद्र और राज्‍य सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही जीएसटी, कस्‍टम और आयकर के नए संशोधन और जटिल प्रावधानों पर भी विषय विशेषज्ञ प्रकाश डालेंगे. एक्‍सपो में विजिटर्स के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूटर के साथ कई आकर्षक इनाम शामिल हैं. इस अवसर पर फोर्टी वुमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड़, जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल के साथ वाइस प्रेसिडेंट पूजा रस्तोगी, ज्वाइंट सेक्रेटरी साक्षी आहूजा, मेंबर शैली जैन, पूनम मदान, सोनिया बडाया मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.