ETV Bharat / state

आखिर बाड़मेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी क्यों लगे थिरकने - GARBA CELEBRATED IN NAVRATRI

शनिवार को गरबा महोत्सव का समापन हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी गरबा नृत्य कर युवाओं का जोश बढ़ाया.

गरबे की धूम
गरबे की धूम (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2024, 11:40 AM IST

बाड़मेर. शारदीय नवरात्र को लेकर शहर से लेकर गांव तक गरबा महोत्सव की धूम मची रही. नवरात्र की आखिरी दिन शनिवार को विभिन्न गली मोहल्ले के गरबा पंडालो में उत्साह का माहौल छाया रहा. शहर के कल्याणपुर में सिद्धिविनायक मित्र मंडल की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, 2018 की मिस इंडिया स्वाति जांगिड़ , पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा , नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने युवाओं के साथ गुजराती गीतों पर थरकते से नजर आए. चौधरी को अपने साथ गरबा नृत्य करता देख युवा में जबरदस्त तरीके का उत्साहित नजर आए. इस दौरान पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा ने भी गरबा नृत्य का आनंद लिया.

पढ़ें: नवरात्र में गरबे की धूम, गली-मोहल्लों में गूंज रही है डांडियां की खनक - Garba is celebrated in Navratri

इसी तरह जांगिड़ पंचायत भवन में जांगिड समाज , महिला मंडल ओर जांगिड़ जागृति मंच द्वारा आयोजित आयोजित गरबा महोत्सव का शनिवार रात को पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हुआ. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद जांगिड़ , महिला मंडल अध्यक्ष मगी देवी सहित समाज की वरिष्ठ लोगों समाज के बालक- बालिकाओं और महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जांगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जांगिड़ ने अतिथियों ओर भामाशाहओ का आभार व्याप्त किया. इसके अलावा शहर के विभिन्न गली मोहल्ले में आयोजित हुए गरबा महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन हुआ.

पढ़ें: रामायण की सीता ने हैप्पी फैमली के लिए बताई ये चार जरूरी बातें

बाड़मेर. शारदीय नवरात्र को लेकर शहर से लेकर गांव तक गरबा महोत्सव की धूम मची रही. नवरात्र की आखिरी दिन शनिवार को विभिन्न गली मोहल्ले के गरबा पंडालो में उत्साह का माहौल छाया रहा. शहर के कल्याणपुर में सिद्धिविनायक मित्र मंडल की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, 2018 की मिस इंडिया स्वाति जांगिड़ , पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा , नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने युवाओं के साथ गुजराती गीतों पर थरकते से नजर आए. चौधरी को अपने साथ गरबा नृत्य करता देख युवा में जबरदस्त तरीके का उत्साहित नजर आए. इस दौरान पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा ने भी गरबा नृत्य का आनंद लिया.

पढ़ें: नवरात्र में गरबे की धूम, गली-मोहल्लों में गूंज रही है डांडियां की खनक - Garba is celebrated in Navratri

इसी तरह जांगिड़ पंचायत भवन में जांगिड समाज , महिला मंडल ओर जांगिड़ जागृति मंच द्वारा आयोजित आयोजित गरबा महोत्सव का शनिवार रात को पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हुआ. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद जांगिड़ , महिला मंडल अध्यक्ष मगी देवी सहित समाज की वरिष्ठ लोगों समाज के बालक- बालिकाओं और महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जांगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जांगिड़ ने अतिथियों ओर भामाशाहओ का आभार व्याप्त किया. इसके अलावा शहर के विभिन्न गली मोहल्ले में आयोजित हुए गरबा महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन हुआ.

पढ़ें: रामायण की सीता ने हैप्पी फैमली के लिए बताई ये चार जरूरी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.