एसआई भर्ती: पूर्व सैनिक ने केंद्र पर नकल कर पास की थी परीक्षा, आठ लाख रुपए में हुआ सौदा, महिला के घर मिली हिसाब की डायरी - SI PAPER LEAK CASE - SI PAPER LEAK CASE
उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के कई आरोपी एसओजी के हत्थे चढ़े हैं. अब परीक्षा केंद्र पर नकल कर परीक्षा पास करने का भी खुलासा हुआ है. ट्रेनी एसआई बिजेंद्र सिंह को आठ लाख रुपए लेकर परीक्षा केंद्र पर नकल करवाई गई थी.
Published : Sep 10, 2024, 11:06 AM IST
जयपुर. उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का खेल बड़े स्तर पर हुआ है. अब जांच में परीक्षा केंद्र पर नकल कर परीक्षा पास करने का मामला भी सामने आया है. एसओजी के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं. जिनमें परीक्षा केंद्र पर नकल करके परीक्षा पास करने का खुलासा हुआ है. अब एसओजी इस पूरे मामले में आगे अनुसंधान करने में जुटी है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ट्रेनी एसआई बिजेंद्र सिंह और ऋतु शर्मा को नकल मामले में गिरफ्तार किया गया है. बिजेंद्र और ऋतु के चिड़ावा स्थित आवासों पर करीब एक घंटे तक तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों के घरों से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ऋतु के घर से एक डायरी भी मिली है. जिसमें लेनदेन का हिसाब लिखा है.
आठ लाख रुपए लेकर केंद्र पर करवाई गई नकल : बिजेंद्र पूर्व सैनिक हैं. उसने परीक्षा केंद्र पर नकल के बदले आठ लाख रुपए में सौदा किया था. इस मामले में बिजेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ऋतु शर्मा, अनिल सांखला और अर्जुनराम प्रजापत को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि ऋतु ने पेपर हल करने में मदद की थी. उसके बदले परीक्षा केंद्र संचालक को आठ लाख रुपए दिलवाए थे. बाद में एसओजी से बचाने के नाम पर भी बिजेंद्र से दस लाख रुपए लिए गए थे.
आरपीएससी के दो पूर्व सदस्यों की पेशी आज : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका और निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा को आज एसओजी कोर्ट में पेश करेगी. दोनों को एसओजी ने 10 सितंबर तक रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि पूरी होने पर आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि बाबूलाल कटारा शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था. एसआई भर्ती पेपर लीक की जांच में सामने आया कि रामूराम राईका ने अपने बेटे और बेटी के लिए बाबूलाल कटारा से एसआई भर्ती का पेपर लिया था.