ETV Bharat / state

'यह बढ़ते बिहार और विकसित होते भारत की निशानी है', रोहतास में बोले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द - FORMER PRESIDENT RAM NATH KOVIND

बिहार की लड़कियां अब काफी आगे बढ़ रही हैं. इसको देखकर पूर्व राष्ट्रपति काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि यह बढ़ते बिहार की निशानी है.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 9:33 PM IST

रोहतास : ''बदलते भारत की तस्वीर में महिलाओं एवं दबे कुचले समुदाय का शैक्षणिक विकास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. हमें शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और माटी से भी कसकर जुड़े रहना चाहिए, ताकि कितनी भी विषम स्थितियां क्यों ना हो, हम मजबूती से उसका मुकाबला कर सकते हैं.'', यह कहना है भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का.

दीक्षांत समारोह में पहुंचे रामनाथ कोविन्द : दरअसल, बिहार के रोहतास में आज जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहुंचे. इस दौरान बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे.

दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व राष्ट्रपति
दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व राष्ट्रपति (ETV Bharat)

''यहां अधिक संख्या में बेटियों के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मैं काफी प्रसन्न हूं. यह बढ़ते बिहार और विकसित होते भारत की निशानी है.''- रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति

'केवल नौकरी पाने वाली शिक्षा ग्रहण न करें' : इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों कों आह्वान किया कि आप केवल नौकरी पाने वाली शिक्षा ग्रहण न करें, बल्कि अपने शिक्षा से दूसरों को नौकरी प्रदान करने की क्षमता रखने का संकल्प लें.

कार्यक्रम के दौरान छात्र को सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति.
कार्यक्रम के दौरान छात्र को सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति. (ETV Bharat)

''आज लोग कृषि और व्यवसाय को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते हैं, जो कि उचित नहीं है. इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी छोड़कर लोग कृषि से अपनी आय को दोगुनी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में कई अन्य को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. अपनी सोच को आगे रखें.''- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

'शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनकर उभरा' : राज्यपाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्थित यह विश्वविद्यालय बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्र के शैक्षणिक मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनकर उभरा है.

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित : बता दें कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में यह दीक्षांत समारोह आयोजित किया. जिसमें विभिन्न संख्याओं के छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल सहित कई शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें :-

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'

गया में आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- 'देश की आयुर्वेद चिकित्सा को अपना रहा पूरा विश्व'

रोहतास : ''बदलते भारत की तस्वीर में महिलाओं एवं दबे कुचले समुदाय का शैक्षणिक विकास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. हमें शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और माटी से भी कसकर जुड़े रहना चाहिए, ताकि कितनी भी विषम स्थितियां क्यों ना हो, हम मजबूती से उसका मुकाबला कर सकते हैं.'', यह कहना है भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का.

दीक्षांत समारोह में पहुंचे रामनाथ कोविन्द : दरअसल, बिहार के रोहतास में आज जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहुंचे. इस दौरान बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे.

दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व राष्ट्रपति
दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व राष्ट्रपति (ETV Bharat)

''यहां अधिक संख्या में बेटियों के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मैं काफी प्रसन्न हूं. यह बढ़ते बिहार और विकसित होते भारत की निशानी है.''- रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति

'केवल नौकरी पाने वाली शिक्षा ग्रहण न करें' : इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों कों आह्वान किया कि आप केवल नौकरी पाने वाली शिक्षा ग्रहण न करें, बल्कि अपने शिक्षा से दूसरों को नौकरी प्रदान करने की क्षमता रखने का संकल्प लें.

कार्यक्रम के दौरान छात्र को सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति.
कार्यक्रम के दौरान छात्र को सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति. (ETV Bharat)

''आज लोग कृषि और व्यवसाय को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते हैं, जो कि उचित नहीं है. इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी छोड़कर लोग कृषि से अपनी आय को दोगुनी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में कई अन्य को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. अपनी सोच को आगे रखें.''- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

'शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनकर उभरा' : राज्यपाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्थित यह विश्वविद्यालय बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्र के शैक्षणिक मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनकर उभरा है.

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित : बता दें कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में यह दीक्षांत समारोह आयोजित किया. जिसमें विभिन्न संख्याओं के छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल सहित कई शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें :-

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'

गया में आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- 'देश की आयुर्वेद चिकित्सा को अपना रहा पूरा विश्व'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.