बाड़मेर. राजस्थान में मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान ने रविवार को अपने फेसबुक पेज के बायो में बदलाव करते हुए लिखा है 'Disqualified Member of Congress Party', यानी कांग्रेस पार्टी के निष्कासिक सदस्य. 2 दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अमीन खान को पार्टी से निष्कासित किया था.
इस कारण किया निष्कासित : दो दिन पूर्व लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमीन खान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया. दरसअल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप पर अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
चर्चाएं हैं कि जिस रविंद्र सिंह भाटी से विधानसभा चुनाव में अमीन खान को हार मिली, वो लोकसभा चुनाव में गुप्त रूप से उन्हीं की मदद में खड़े थे. इसके कारण कांग्रेस ने अमीन खान को पार्टी से बाहर कर दिया. इसके बाद अब अमीन खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में बदलाव करते हुए 'Disqualified Member of Congress Party' लिखा है.
पार्टी के इस फैसले से नाराज हैं अमीन खान : विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें फिर से परिवार में वापस शामिल कर लिया गया. इस बात से पूर्व विधायक अमीन खान पार्टी से नाराज चल रहे थे. इस बार लोकसभा चुनाव में अमीन खान कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की बजय धार्मिक यात्रा पर चले गए थे और चुनाव से कुछ दिन पहले ही वापस लौटे. इसके बाद पार्टी ने चुनाव संपन्न होते ही अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.