रांची: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गयी है. बीजेपी ने विधायक मनीष जायसवाल को हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अपनी बेटी को कांग्रेस से लोकसभा टिकट दिलाने की चाह रखने वाले पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने मनीष जायसवाल पर तंज कसते हुए उन्हें राजनेता के बजाय बिजनेसमैन बताया है.
योगेन्द्र साव ने कहा कि मनीष जायसवाल राजनेता कम और बिजनेसमैन ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने अपने स्कूल में कितने गरीबों को मुफ्त में पढ़ाया है. योगेन्द्र साव ने कहा कि जयंत सिन्हा ने बहुत पैसा कमाया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया जायेंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हजारीबाग में यशवन्त सिन्हा और जयन्त सिन्हा उनकी ही जाति तेली, सोढ़ी और साहू के वोटों से चुनाव जीतते थे. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भी ओबीसी वोट सबसे ज्यादा हैं और इसमें तेली-सोढ़ी की अच्छी संख्या है.
'सीपीआई का झारखंड में कोई जनाधार नहीं'
योगेन्द्र साव ने कहा कि सीपीआई का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है. वह बेवजह खड़ा है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर सीपीआई नेता और पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता की दावेदारी पर योगेन्द्र साव ने कहा कि पूर्व सांसद को अपने पेंशन के पैसे से संतुष्ट रहना चाहिए, उनका कोई जनाधार नहीं है. जिस भी राज्य में उनका जनाधार है, वहां उन्हें इंडी गठबंधन से सीट मिलनी चाहिए. लेकिन झारखंड में उनका कोई जनाधार नहीं है. योगेन्द्र साव ने कहा कि अब राज्य में कोई दूसरा गीता कोड़ा नहीं बनेगा. कांग्रेस पार्टी के विधायकों की नाराजगी से आलाकमान को अवगत करा दिया गया है और नेतृत्व उचित निर्णय लेगा.
पार्टी और गठबंधन के फैसले के साथ रहेंगी अंबा
वहीं, पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की बेटी और बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि किसे कहां से टिकट मिलेगा. लोकसभा सीट के टिकट को लेकर पार्टी और गठबंधन जो भी निर्णय लेगा, उस पर वह कायम रहेंगी.
गौरतलब है कि योगेन्द्र साव अपनी विधायक बेटी अंबा प्रसाद के लिए हजारीबाग लोकसभा सीट से टिकट के लिए लगातार जोर लगा रहे हैं. ओबीसी समुदाय से आने वाले योगेन्द्र साव ने अपनी इच्छा से आलाकमान को अवगत भी करा दिया है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अपनी बेटी को लोकसभा टिकट दिलाने की उनकी मुहिम कितनी सफल होती है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी प्रेसिडेंट से किया ये अनुरोध
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों की कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम