छपरा (सारण): बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. इससे बिहार के लोगों में खुशी है.बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर राजग गठबंधन की प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. हम पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे.
बिहार में एनडीए की सरकार : मंगल पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं नेताओं को गांव में प्रवास करना आवश्यक है. बूथ तक पार्टी को मजबूत करना बूथ को सशक्त बनाना आवश्यक है. सभी को रात्रि प्रवास गांव में करना है और लोगों से मिलना है. उन्होंने बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर कहा कि बिहार की विकास एवं उन्नति के लिए गठबंधन आवश्यक था. भाजपा विकास की राजनीति करती है. अब डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार के विकास को और अधिक गति मिलेगी. केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे.
"बिहार में अब एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगा. केंद्र में पुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेंगी और बिहार के 40 सीट राजग गठबंधन जीतेगा. बूथ तक पार्टी को मजबूत करना बूथ को सशक्त बनाना आवश्यक है. सभी को रात्रि प्रवास गांव में करना है." -मंगल पांडे, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा कार्यकर्ता के आधारित पार्टी है: भाजपा के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा कार्यकर्ता के आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही बिहार से लेकर केंद्र तक सरकार बनती है. कार्यकर्ताओं का मान सम्मान एवं हितों का ख्याल भारतीय जनता पार्टी में ही मिलता है. अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि गठबंधन होने से हम अब सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी: सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के बदौलत बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बैठक का संचालन जिला महामंत्री शत्रुघन भक्त मालाकार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया आज की बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी बृजेश कुमार रमन उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें
'भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेता, खामोश क्यों है I.N.D.I.A गठबंधन'- मंगल पांडे