अलवर: पूर्व मंत्री एवं भाजपा के अलवर दक्षिण जिला प्रभारी कालूलाल गुर्जर ने कहा कि देश में केवल भाजपा ही लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें नियमानुसार पारदर्शिता से संगठन के चुनाव कराए जाते हैं. इन दिनों राजस्थान एवं देश भर में भाजपा के संगठन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी के अलवर दक्षिण जिले में भी मंडल से लेकर जिलाध्यक्ष के चुनाव कार्यकर्ताओं के बीच आम सहमति से कराने के प्रयास किए जाएंगे.
भाजपा के अलवर दक्षिण जिला प्रभारी कालूलाल गुर्जर मंगलवार को अलवर में पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर संगठन चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. गुर्जर ने बताया कि अलवर के दोनों जिलों में लक्ष्य की तुलना में आनलाइन और आफलाइन सदस्य ज्यादा बनाए गए हैं. पार्टी के सक्रिय सदस्य भी लक्ष्यानुसार बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में आनलाइन व आफलाइन सदस्य 3 लाख 2 हजार 705 बने हैं, इनमें एक लाख 18 हजार 667 आनलाइन व एक लाख 84 हजार 38 आफ लाइन सदस्य बने हैं. उन्होंने बताया कि अलवर जिले में 2 लाख 96 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इस लिहाज से अलवर जिले में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बेहतर कार्य हुआ है.
पढ़ें: भाजपा के संगठनात्मक चुनाव : विजेंद्र पूनिया बोले- पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि
भाजपा संगठन चुनाव के लिए लक्ष्य पूरे: जिला चुनाव प्रभारी गुर्जर ने कहा कि पार्टी विधान के अनुसार किसी भी जिले में पार्टी के बूथ कमेटियों के 60 प्रतिशत गठन का लक्ष्य पूरा होने पर वहां संगठन के चुनाव कराए जा सकते हैं. भाजपा के अलवर दक्षिण जिले में बूथ कमेटियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा समितियों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसलिए यहां संगठन के चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनका प्रयास है कि अलवर जिले में सभी 1480 बूथों पर कमेटियों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाए. इसके बाद मंडल कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में मात्र भाजपा ही एकमात्र ऐसा लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है, जहां छोटे स्तर से लेकर शीर्ष पद तक पारदर्शिता से संगठन के चुनाव कराने का प्रावधान है.
भाजपा सरकार बनने के बाद विकास में आई तेजी: पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में राजस्थान में पानी, बिजली एवं विकास के कार्य नहीं हुए. अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से विकास कार्यों में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद पानी की योजनाओं, सौर उर्जा आदि पर तेजी से कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान राइजिंग समिट में बड़े पैमाने पर एमओयू हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भी इस समिट के लिए आए, इससे यह तय है कि जो भी एमओयू हुए हैं, वे जमीन पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काफी मेहनत की है. इससे प्रदेश में औद्योगिकरण में तेजी आएगी और युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.