ETV Bharat / state

"क्या अनिल विज परमिशन लेकर जाते हैं दिल्ली ? ", किसानों के दिल्ली कूच को रोकने पर भूपेंद्र हुड्डा का सवाल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रास्ते बंद करना प्रजातंत्र के खिलाफ है.

BHUPENDRA SINGH HOODA TARGETED BJP
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

चंड़ीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रास्ते बंद करना प्रजातंत्र के खिलाफ है. सरकार क्यों किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज हर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के सवाल पर कहा कि डल्लेवाल को 16 दिन हो गए धरने पर, ऐसे में स्थिति गंभीर हो जाती है. सरकार को उनसे बात करना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए.

"किसानों की मांगें पूरा करे सरकार": किसान आंदोलन 2.0 पर उन्होंने कहा कि किसानों की कोई नई मांग नहीं है. सरकार को बातचीत करनी चाहिए. एमएसपी की उनकी वाजिब मांग है, रास्ते बंद करना उचित नहीं है. कानून हाथ में ले तो सरकार एक्शन ले सकती है, लेकिन किसान सरकार की हर शर्त मान रहे हैं. किसानों को पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने पर मना किया गया लेकिन अब किसान पैदल जा रहे हैं तो उन्हें क्या आपत्ति है ?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान (Etv Bharat)

विज पर साधा निशाना : किसानों को परमिशन लेकर दिल्ली कूच करना चाहिए, अनिल विज के इस बयान पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि अनिल विज बिना परमिशन दिल्ली क्यों जाते हैं. मैं कौन सी परमिशन से जाता हूं दिल्ली. किसान अपनी बात रखने जा रहे हैं. किसान कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं.

सरकार को लिया आड़े हाथ : वहीं, कानून व्यवस्था पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में ब्लास्ट हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है. आज हरियाणा में सभी अपने आप को असुरक्षित मान रहे हैं.

वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या कहा: वहीं, अगले हफ्ते पेश होने वाले वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बिल अभी कैबिनेट पर आया है. पार्लियामेंट में आएगा तब इस पर बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें : किसानों के दिल्ली कूच पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान, बोले- 'प्रजातंत्र की आवाज दबा रही सरकार', हरियाणा सरकार पर भी साधा निशाना

चंड़ीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रास्ते बंद करना प्रजातंत्र के खिलाफ है. सरकार क्यों किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज हर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के सवाल पर कहा कि डल्लेवाल को 16 दिन हो गए धरने पर, ऐसे में स्थिति गंभीर हो जाती है. सरकार को उनसे बात करना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए.

"किसानों की मांगें पूरा करे सरकार": किसान आंदोलन 2.0 पर उन्होंने कहा कि किसानों की कोई नई मांग नहीं है. सरकार को बातचीत करनी चाहिए. एमएसपी की उनकी वाजिब मांग है, रास्ते बंद करना उचित नहीं है. कानून हाथ में ले तो सरकार एक्शन ले सकती है, लेकिन किसान सरकार की हर शर्त मान रहे हैं. किसानों को पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने पर मना किया गया लेकिन अब किसान पैदल जा रहे हैं तो उन्हें क्या आपत्ति है ?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान (Etv Bharat)

विज पर साधा निशाना : किसानों को परमिशन लेकर दिल्ली कूच करना चाहिए, अनिल विज के इस बयान पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि अनिल विज बिना परमिशन दिल्ली क्यों जाते हैं. मैं कौन सी परमिशन से जाता हूं दिल्ली. किसान अपनी बात रखने जा रहे हैं. किसान कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं.

सरकार को लिया आड़े हाथ : वहीं, कानून व्यवस्था पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में ब्लास्ट हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है. आज हरियाणा में सभी अपने आप को असुरक्षित मान रहे हैं.

वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या कहा: वहीं, अगले हफ्ते पेश होने वाले वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बिल अभी कैबिनेट पर आया है. पार्लियामेंट में आएगा तब इस पर बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें : किसानों के दिल्ली कूच पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान, बोले- 'प्रजातंत्र की आवाज दबा रही सरकार', हरियाणा सरकार पर भी साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.