फर्रुखाबाद : जिले में ठगी के शिकार पूर्व सभासद ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबूत जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के शहर हाता मिंटू खां सर्वोदय नगर मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद सुबोध यादव की पत्नी नेहा यादव मौजूदा समय में वार्ड 22 की सभासद हैं. सोमवार को उनकी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुई थीं. घर पर पति सुबह सुबोध यादव और परिवार के अन्य लोग थे. इस दौरान सुबह के वक्त सुबोध यादव ने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. सुबोध के भाई सुशील ने बताया कि पुलिस को दो नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है.
तहरीर के अनुसार, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के सरैया निवाड़ी माजिद खां, कन्नौज के कुकापुर निवासी मानवेंद्र ने सुबोध यादव के साथ एक मार्केटिंग कंपनी खोली थी. सुबोध के भाई ने आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने सुबोध से कंपनी में बड़ा इंवेस्टमेंट कराया. आरोपियों ने सुबोध के माध्यम से कई लोगों का कंपनी में पैसा लगवाया और उनके रुपये हड़प लिए. बार-बार तगादा होने पर जब सुबोध ने आरोपियों से रुपये मांगे, तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि 14 अप्रैल 2024 को माजिद खां ने घर आकर सुबोध की मानवेंद्र से बात कराई. इस पर आरोपियों ने सुबोध पर रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया. इससे परेशान होकर सुबोध ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सुबोध के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.
मऊदरवाजा थाना प्रभारी अमित गंगवार ने बताया कि एक युवक कर्ज से मानसिक रूप से परेशान था. उसने सुसाइड कर लिया. इस मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जा रही है.