करनाल: कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी अपनी बेबाकी के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. अब एक बार फिर से वे सुर्खियों में है. हरियाणा में पार्टी की हार के लिए ईवीएम से ज्यादा संगठन की कमजोरी की ओर उन्होंने खुलेआम इशारा किया है. गोगी ने कहा कि सच सब जानते हैं. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के नाम पर जिम्मेदार लोग ही अपने लोगों को बचाने में जुटे हैं. पार्टी का इतना बड़ा नुकसान होने के बाद भी संगठन के नेताओं के बीच ताल-मेल नहीं दिखता है. पहले इन्हीं लोगों की जांच हो.
हार की बड़ी वजह आपसी तालमेल न होना : गोगी ने कहा कि पार्टी के नेताओं के बीच आपसी तालमेल नहीं था. वरिष्ठ नेताओं की आपस में बातचीत भी नहीं होती है. इस कारण से लोगों में गलत संदेश चला गया. बीजेपी ने हमारी कमियों को बहुत अच्छे से भुनाया. इसको नेगेटिव बनाकर लोगों के बीच फैलाया, जिसका कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.
अपनी सोचेंगे तो पार्टी का नुकसान होना तयः उन्होंने कहा कि हार से अपने आप को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष आज कुछ और कह रहे हैं. कल कुछ और कह रहे थे. प्रदेश प्रभारी उनका खंडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी इस बात का समर्थक रहा हूं कि अगर हम अपनी सोचेंगे तो पार्टी का नुकसान होना निश्चित है.
कार्यकर्ता निराश-हताश हैंः उन्होंने कहा कि पार्टी का इतना बड़ा नुकसान हो गया लेकिन ये अभी भी आपसी तालमेल नहीं बना पा रहे है, खामियाजा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. कार्यकर्ता निराश-हताश हैं. वो दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व की ओर ताक रहा है कि हरियाणा कांग्रेस को कोई अच्छा व नया नेता मिले.
पैदल आने को बोला, फिर रोका : वहीं भाजपा की किसान विरोधी नीतियों पर हमला बोलते हुए गोगी ने कहा कि बीजेपी ठगी और छलावे से सत्ता में आ सकती है लेकिन आम लोगों के दिलों को नहीं जीत सकती है. किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले पैदल आने को बोलते हैं. अब आगे बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकारें सीमा को बंद कर देती है. किसानों को इस तरह से रोकना गलत है. एनएच केंद्र सरकार की संपत्ति है. इस तरह से सभी राज्य सड़कों को जाम करेंगे तो फिर देश कैसे चलेगा.
कांग्रेस गिरी है मरी नहीं: करनाल के असन्ध हल्के से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आगे कहा कि हरियाणा में कांग्रेस गिरी है मरी नहीं है. नए साल यानि 2025 में हरियाणा कांग्रेस में नया नेतृत्व देखने को मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के दौरान ईवीएम से धोखाधड़ी एक फैक्टर हो सकता है लेकिन उससे बड़ी वजह हमारा संगठित ना होना भी है.
सरकार सुप्रीम कोर्ट की भी बात नहीं मान रहीः अपनी मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच करने पर गोगी ने कहा कि क्या पंजाब के किसान इस देश के नागरिक नहीं हैं. सरकार हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की बात भी नहीं मान रही है. सरकार ने खुद किसानों को पैदल जाने को कहा था, अब उनको पैदल भी नहीं जाने नहीं दिया जा रहा है. किसानों के ऊपर अत्याचार अलग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा सरकार की प्रॉपर्टी नहीं है, जिसपर किसानों को रोक रहे हैं.
"ये सब आरएसएस की पॉलिसी": उन्होंने कहा कि इस तरीके से क्लेश और बढ़ेगा अगर हर प्रदेश अपनी-अपनी सीमाएं सील करेगा तो कैसे काम चलेगा, देश कैसे चलेगा. ये सब आरएसएस की पॉलिसी के हिसाब से किया जा रहा है. जैसे मणिपुर में किया, उत्तर प्रदेश में वोट तक डालने नहीं दिए गए और महाराष्ट्र में तो कितना गदर हुआ कि गांव में जनसंख्या कम और वोट ज्यादा निकले. उन्होंने कहा कि बीजेपी ठगी से सत्ता में आ सकती है लेकिन लोगों के दिलों को नहीं जीत सकती है.