ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सवाई माधोपुर में कथावाचक मुरलीधर महाराज से की मुलाकात - Vasundhara Raje in Sawai Madhopur - VASUNDHARA RAJE IN SAWAI MADHOPUR

झालावाड़ से धौलपुर जा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाई माधोपुर में प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे का स्वागत किया.

VASUNDHARA RAJE IN SAWAI MADHOPUR
सवाई माधोपुर में वसुंधरा राजे (ETV Bharat SAWAI MADHOPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 7:49 PM IST

सवाई माधोपुर: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अचानक सवाई माधोपुर का दौरा किया. वसुंधरा राजे के सवाई माधोपुर पहुंचने की सूचना के बाद होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी उनका सम्मान करने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंचीं, जहां उन्होंने जोधपुर के प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे मंत्रणा की.

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झालावाड़ से धौलपुर जा रही थीं. तभी सवाई माधोपुर में चार दिवस से राम कथा कर रहे मुरलीधर महाराज की जानकारी मिलने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए राजे कुछ समय सवाई माधोपुर में ठहरीं. इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपाई रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंच गए और राजे से भेंट की.

इसे भी पढ़ें : दिवंगत नेता श्रीकृष्ण पाटीदार को याद कर भावुक हुईं राजे, छलकी आंखें - Shree Krishna Patidar Death

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. हालांकि, वसुंधरा राजे से कार्यकर्ताओं की कोई खास बातचीत नहीं हो सकी. विस्तृत वार्ता करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजे ने उनके निवास पर आने का आमंत्रण दिया और फिर वे धौलपुर के लिए रवाना हो गईं.

सवाई माधोपुर: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अचानक सवाई माधोपुर का दौरा किया. वसुंधरा राजे के सवाई माधोपुर पहुंचने की सूचना के बाद होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी उनका सम्मान करने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंचीं, जहां उन्होंने जोधपुर के प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे मंत्रणा की.

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झालावाड़ से धौलपुर जा रही थीं. तभी सवाई माधोपुर में चार दिवस से राम कथा कर रहे मुरलीधर महाराज की जानकारी मिलने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए राजे कुछ समय सवाई माधोपुर में ठहरीं. इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपाई रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंच गए और राजे से भेंट की.

इसे भी पढ़ें : दिवंगत नेता श्रीकृष्ण पाटीदार को याद कर भावुक हुईं राजे, छलकी आंखें - Shree Krishna Patidar Death

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. हालांकि, वसुंधरा राजे से कार्यकर्ताओं की कोई खास बातचीत नहीं हो सकी. विस्तृत वार्ता करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजे ने उनके निवास पर आने का आमंत्रण दिया और फिर वे धौलपुर के लिए रवाना हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.