अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत इन दिनों अल्मोड़ा दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार पर समाज को असहिष्णु बनाने का आरोप लगाया.
शांति और सहिष्णुता बीजेपी शासनकाल में हो गई नष्ट: ईटीवी भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि बेटियों के साथ दुराचार और लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाएं उत्तराखंड के लिए शर्मसार करने वाली हैं. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंतन की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में जो शांति और सहिष्णुता थी, वो बीजेपी के शासनकाल में नष्ट हो गई है.
असहिष्णु और घृणा आधारित समाज बना दिया: हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ने हमारे समाज को असहिष्णु समाज और घृणा आधारित समाज बना दिया है. जहां पर असहिष्णुता और घृणा होती है, वहां क्रोध और मद दोनों साथ चलते हैं. इसका शिकार हमारी बेटियां हो गई हैं, उसमें भी दलित समाज की बेटियां शिकार हो रही हैं.
देश की दिशा उल्टी मोड़ दी: उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश की दिशा ही बीजेपी ने उल्टी मोड़ दी है तो यही सब होगा. साथ ही कहा कि इस अहिंसा के देश यानी गांधी के देश में असहिष्णुता का क्या काम? लेकिन यह सब इसी का परिणाम है कि ये सब कुछ हो रहा है. हरीश रावत ने आगे कहा कि वो बहुत लज्जित हैं कि बीजेपी से जुड़े लोगों ने बेशर्मी की हदें पार कर दी हैं.
सत्ता के अहंकार में चूर है बीजेपी: हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता के अहंकार में चूर हो गई है. जो इस तरह की हरकतें करने को तैयार हैं, जो लज्जित करने वाला है. इस दौरान जो घटनाएं हुई हैं, उसमें बीजेपी के तीन-तीन मंडल अध्यक्षों पर केस दर्ज हैं. इसकी चपेट में और भी लोग हैं, जो बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें-