ETV Bharat / state

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ सकती है भूपेश बघेल की मुश्किल ! - Baghel On Arvind Kejriwal arrest

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 7:59 AM IST

Baghel On Arvind Kejriwal Arrest दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चरम पर पहुंच गई है. जो भाजपा ने नहीं जा रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

BAGHEL ON ARVIND KEJRIWAL ARREST
भूपेश बघेल

रायपुर: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्ष ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर हमला बोला है.

बघेल का भाजपा पर हमला: भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा-" जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं. "

भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किल: 17 मार्च को महादेव सट्टा एप केस में भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ EOW और एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया है. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत यह केस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप के संचालकों से 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा था. इसी केस में EOW और एसीबी ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किया है.

चुनाव के दौरान भाजपा पर लगाया फंसाने का आरोप: महादेव सट्टा एप में एफआईआर होने पर भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्हें फंसाने का आरोप छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हार मान ली है इसलिए FIR का खेल शुरू कर दिया है. बघेल ने ये भी कहा कि वो ना ही इस एफआईआर से डरने वाले हैं ना ही चुनाव से पीछे हटने वाले हैं.

इधर भाजपा ने पूर्व सीएम के आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि- भाजपा राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि जांच में हो रहे खुलासों के आधार पर कार्रवाई हो रही है.

पहली बार जेल से चलेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार - ED arrested CM Kejriwal
महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
कवर्धा में भूपेश बघेल का सीएम विष्णुदेव साय पर अटैक, महादेव सट्टा एप में ईडी EOW की जांच के बाद अब क्या बचा ?

रायपुर: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्ष ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर हमला बोला है.

बघेल का भाजपा पर हमला: भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा-" जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं. "

भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किल: 17 मार्च को महादेव सट्टा एप केस में भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ EOW और एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया है. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत यह केस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप के संचालकों से 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा था. इसी केस में EOW और एसीबी ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किया है.

चुनाव के दौरान भाजपा पर लगाया फंसाने का आरोप: महादेव सट्टा एप में एफआईआर होने पर भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्हें फंसाने का आरोप छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हार मान ली है इसलिए FIR का खेल शुरू कर दिया है. बघेल ने ये भी कहा कि वो ना ही इस एफआईआर से डरने वाले हैं ना ही चुनाव से पीछे हटने वाले हैं.

इधर भाजपा ने पूर्व सीएम के आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि- भाजपा राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि जांच में हो रहे खुलासों के आधार पर कार्रवाई हो रही है.

पहली बार जेल से चलेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार - ED arrested CM Kejriwal
महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
कवर्धा में भूपेश बघेल का सीएम विष्णुदेव साय पर अटैक, महादेव सट्टा एप में ईडी EOW की जांच के बाद अब क्या बचा ?
Last Updated : Mar 22, 2024, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.