आगरा : पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डॉ. सुकन्या शर्मा का महिला सुरक्षा को लेकर शहर की रात में घूमने की चर्चा खूब हो रही है. एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस का रिस्पांस टाइम चेक किया था. वूमेन सेफ सिटी का हाल जानने के लिए एसीपी ने 'मॉक-कॉल' की थी. योगी सरकार में आगरा पुलिस की इस पहल की सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सराहना की है.
‘महिला सुरक्षा’ सुशासन की प्रथम परीक्षा होती है। यदि समाजवादी पार्टी के समय में महिला सुरक्षा के लिए शुरू किये गये ‘1090’ व ‘डायल 100’ को भाजपा सरकार में अच्छी तरह चलाया और बढ़ाया जाता तो आज महिला सुरक्षा को लेकर किसी ज़िम्मेदार अफ़सर को आशंका से भरा कॉल न करना पड़ता।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2024
ऐसे… pic.twitter.com/GYtdLGcIP0
अखिलेश यादव ने की सराहना : सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगरा में एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा के इस प्रयास की सराहना की. सपा मुखिया ने रविवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया. जिसमें एसीपी की फोटो शेयर की. सपा मुखिया ने पोस्ट में लिखा कि 'महिला सुरक्षा सुशासन की प्रथम परीक्षा होती है. यदि समाजवादी पार्टी के समय में महिला सुरक्षा के लिए शुरू किये गये आपातकालीन नंबर '1090' व '100' को भाजपा सरकार में अच्छी तरह चलाया और बढ़ाया जाता तो आज महिला सुरक्षा को लेकर किसी जिम्मेदार अधिकारी को आशंका से भरा कॉल न करना पड़ता. उन्होंने लिखा है कि ऐसे 'मॉक-कॉल' समय-समय पर होते रहें तो पुलिस-प्रशासन सजग और सचेत रहेगा. ये एक प्रशंसनीय प्रयास है.'
यह था मामला : ताजनगरी में महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और महिला स्वावलंबन की हकीकत जानने के लिए फिल्मी स्टाइल में बीते शुक्रवार की आधी रात एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा शहर की सड़कों पर ऑटो से निकलीं थीं. एसीपी ने सफेद कमीज और काली जींस पहन रखी थी. जिससे कोई उन्हें पहचान ना पाए. एसीपी ने करीब डेढ घंटे तक शहर और आगरा कैंट स्टेशन पर महिला सुरक्षा के इंतजाम देखे. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके मदद भी मांगी. महज 15 मिनट में पुलिस की टीम बताए गए लोकेशन पर मदद करने पहुंची थी. जब पुलिस टीम ने मौके पर एसीपी सुकन्या शर्मा को देखा तो चौंक गए. एसीपी सुकन्या शर्मा की 'मॉक-कॉल' में पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम ठीक रहा था.
एसीपी ने कंट्रोल रूम को किया था कॉल : एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा सादे कपड़े में शहर का हाल जानने के लिए शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे एक ऑटो किराए पर करके निकलीं. उन्होंने आगरा कैंट स्टेशन से पुलिस लाइन तक 1:30 घंटे का सफर किया. इसके साथ ही मदद के लिए कंट्रोल रूम को कॉल किया था.
एसीपी : हैलो! कंट्रोल रूम, मैं अकेली हूं. एक सुनसान सड़क पर खड़ी हूं. मुझे डर लग रहा है. प्लीज मेरी मदद करें.
कंट्रोल रूम : अभी आपके आस-पास कौन है ?
एएसपी : कोई नहीं है...प्लीज मदद करें.
कंट्रोल रूम : आपको कहां पर जाना है ?
एसीपी : मुझे आगरा कैंट स्टेशन जाना है.
कंट्रोल रूम : ठीक है, आप कुछ देर इंतजार करें. आपके पास मदद पहुंच रही है. लेकिन, याद रखें. आपको ही किराया देना होगा.
एसीपी : ठीक है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
कंट्रोल रूम : ठीक है.
यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में आधी रात को ऑटो से आगरा की हकीकत जानने निकलीं एसीपी, कंट्रोल रूम को फोन कर मांगी मदद - Agra ACP Sukanya Sharma