सहारनपुर : पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को जिले में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने यहां भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खोदाई से भाईचारा खत्म हो रहा है. हमारी उन सबसे नजदीकियां बढ़ेंगी जो भारतीय जनता पार्टी को हराने में आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी लूट कभी नहीं हुई जितनी भाजपा सरकार में हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लखनऊ से विमान से सरसवा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग से अंबाला रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए. यहां करीब 25 मिनट रुकने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इसके बाद वह पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर के आवास पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने भाजपा सरकार और नेताओं पर संविधान का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर देश के शोषितों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के भगवान हैं, जिनकी घर-घर पूजा होती है. उन्होंने संविधान के माध्यम से सभी को सम्मान और अधिकार के साथ जीने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती. यही कारण है कि वह संवैधानिक तरीके से चलने वाली लोकसभा और विधानसभा में सवालों का जवाब नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा किसी भी मामले में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में इतनी लूट कभी नहीं हुई, जितनी आज हो रही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए सहारनपुर की जनता को बधाई दी. शादी में आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह इतने कैमरों के सामने भाजपा वालों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन वह यह जरूर कहेंगे कि भाजपा नेताओं को शादियों से क्या लेना-देना है? उनका शादियों से कोई लेना-देना नहीं है.