ETV Bharat / state

कानपुर में SBI की पूर्व ब्रांच मैनेजर पति संग गिरफ्तार - Kanpur News

पीपीएफ खाता धारकों के खाते से एक करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का आरोप लगा है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

पूर्व बैंक मैनेजर पति संग गिरफ्तार
पूर्व बैंक मैनेजर पति संग गिरफ्तार (Photo credit: UPP)

कानपुर : 1 करोड़ रुपए से अधिक के गबन के मामले में गुरुवार को सीसामऊ पुलिस ने पीपीएफ खाता धारकों के खाते से पति की फर्म में ट्रांसफर करने वाली एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जीटी रोड स्थित एसबीआई की पूर्व महिला शाखा प्रबंधक ज्योति यादव पर 7 जनवरी 2021 से 18 सितंबर 2021 के बीच करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगा था. इस मामले में जांच के बाद खुलासा होने पर उस समय तत्कालीन शाखा प्रबंधक के द्वारा इस मामले में सीसामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें तत्काल रूप से निलंबित भी कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में लगाए गए आरोपों को जांच के दौरान सही पाए जाने पर एसबीआई की पूर्व महिला शाखा प्रबंधक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, जीटी रोड स्थित एसबीआई के वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रवीण बघेल के द्वारा 6 जनवरी को सीसामऊ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और उनके द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि सफीपुर बंगाली कॉलोनी निवासी पूर्व शाखा प्रबंधक ज्योति यादव ने साल 2021 में अपने पद का गलत उपयोग करते हुए बैंक के पीपीएफ खाता धारकों के खाते से 1 करोड़, 2 लाख, 78 हजार, 80 रुपए फर्जी दस्तावेज हस्ताक्षर, वाउचर व चेक के जरिए अपने पति राहुल सिंह यादव की फर्म स्काईलाइन इंस्टीट्यूट के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. इस मामले को लेकर एक खाताधारक के द्वारा बैंक में शिकायत की गई तो जांच करने पर इसका खुलासा हुआ. इसके बाद ज्योति यादव को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया था.

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, वर्तमान शाखा प्रबंधक के द्वारा लगाए गए आरोपों को विवेचना के दौरान सही पाए जाने पर पति राहुल सिंह यादव और पत्नी ज्योति यादव दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के नियम बदल गए, 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये काम! नहीं तो बंद हो जाएगा खाता - PPF and Sukanya Samriddhi Yojana

यह भी पढ़ें : बुढ़ापे में 60 हजार रुपये महीना कमाने का जुगाड़, टैक्स फ्री होगी इनकम, अकाउंट में होगा पैसा ही पैसा - PPF Account

कानपुर : 1 करोड़ रुपए से अधिक के गबन के मामले में गुरुवार को सीसामऊ पुलिस ने पीपीएफ खाता धारकों के खाते से पति की फर्म में ट्रांसफर करने वाली एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जीटी रोड स्थित एसबीआई की पूर्व महिला शाखा प्रबंधक ज्योति यादव पर 7 जनवरी 2021 से 18 सितंबर 2021 के बीच करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगा था. इस मामले में जांच के बाद खुलासा होने पर उस समय तत्कालीन शाखा प्रबंधक के द्वारा इस मामले में सीसामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें तत्काल रूप से निलंबित भी कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में लगाए गए आरोपों को जांच के दौरान सही पाए जाने पर एसबीआई की पूर्व महिला शाखा प्रबंधक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, जीटी रोड स्थित एसबीआई के वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रवीण बघेल के द्वारा 6 जनवरी को सीसामऊ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और उनके द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि सफीपुर बंगाली कॉलोनी निवासी पूर्व शाखा प्रबंधक ज्योति यादव ने साल 2021 में अपने पद का गलत उपयोग करते हुए बैंक के पीपीएफ खाता धारकों के खाते से 1 करोड़, 2 लाख, 78 हजार, 80 रुपए फर्जी दस्तावेज हस्ताक्षर, वाउचर व चेक के जरिए अपने पति राहुल सिंह यादव की फर्म स्काईलाइन इंस्टीट्यूट के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. इस मामले को लेकर एक खाताधारक के द्वारा बैंक में शिकायत की गई तो जांच करने पर इसका खुलासा हुआ. इसके बाद ज्योति यादव को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया था.

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, वर्तमान शाखा प्रबंधक के द्वारा लगाए गए आरोपों को विवेचना के दौरान सही पाए जाने पर पति राहुल सिंह यादव और पत्नी ज्योति यादव दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के नियम बदल गए, 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये काम! नहीं तो बंद हो जाएगा खाता - PPF and Sukanya Samriddhi Yojana

यह भी पढ़ें : बुढ़ापे में 60 हजार रुपये महीना कमाने का जुगाड़, टैक्स फ्री होगी इनकम, अकाउंट में होगा पैसा ही पैसा - PPF Account

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.