ETV Bharat / state

डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पूर्व BJP विधायक अलका राय का वार, कहा- सपा सरकार में कई बहनों का सुहाग छिना - Former BJP MLA Alka Rai reaction

डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पूर्व विधायक अलका राय (Former BJP MLA Alka Rai reaction) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मेरी जैसी कई बहनों का सुहाग छीना गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:50 PM IST

पूर्व BJP विधायक अलका राय की प्रतिक्रिया

गाजीपुर : पूर्व विधायक अलका राय ने डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है. अलका राय पूर्व बीजेपी विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी हैं. उन्होंने डिंपल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा सरकार में मेरी जैसी कई बहनों का सुहाग छीना गया है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पाले गए मुख्तार और अतीक जैसे अपराधियों ने कितनी महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया था. उन्होंने कहा कि सपा ने कभी भी महिलाओं के आंसुओं को पोंछने का काम नहीं किया.


बता दें कि 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी के तत्कालीन विधायक रहे स्व. कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की निर्मम हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड का आरोप मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर लगा था. इस मामले में सीबीआई कोर्ट से मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी बरी हो गए थे. कृष्णानंद राय की हत्याकांड को लेकर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि जिस तरीके से बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय के दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी इसमें भी न जाने कितने माता-बहनों का सुहाग उजड़ गया था. समाजवादी पार्टी ने हमेशा से अपराधियों को संरक्षण दिया है, जिसमें मुख्तार और अतीक जैसे अपराधी शामिल हैं.


वहीं, कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि जिस समय मेरे पिता कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या हुई थी उस वक्त मुलायम सिंह यादव की सरकार थी और हम लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सपा सरकार ने मांग को पूरा नहीं किया था. पीयूष राय ने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जिसमें अपराधियों का अंत हुआ है और हम जैसे पीड़ितों को न्याय मिला है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- CBI कोर्ट से हार गए थे, बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिला दिया - Mukhtar Ansari

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख शपथ ग्रहण के दौरान भावुक हुईं विधायक अलका राय, बोलीं- गुण्डागर्दी और फाटक का दबदबा हुआ खत्म

पूर्व BJP विधायक अलका राय की प्रतिक्रिया

गाजीपुर : पूर्व विधायक अलका राय ने डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है. अलका राय पूर्व बीजेपी विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी हैं. उन्होंने डिंपल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा सरकार में मेरी जैसी कई बहनों का सुहाग छीना गया है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पाले गए मुख्तार और अतीक जैसे अपराधियों ने कितनी महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया था. उन्होंने कहा कि सपा ने कभी भी महिलाओं के आंसुओं को पोंछने का काम नहीं किया.


बता दें कि 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी के तत्कालीन विधायक रहे स्व. कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की निर्मम हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड का आरोप मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर लगा था. इस मामले में सीबीआई कोर्ट से मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी बरी हो गए थे. कृष्णानंद राय की हत्याकांड को लेकर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि जिस तरीके से बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय के दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी इसमें भी न जाने कितने माता-बहनों का सुहाग उजड़ गया था. समाजवादी पार्टी ने हमेशा से अपराधियों को संरक्षण दिया है, जिसमें मुख्तार और अतीक जैसे अपराधी शामिल हैं.


वहीं, कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि जिस समय मेरे पिता कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या हुई थी उस वक्त मुलायम सिंह यादव की सरकार थी और हम लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सपा सरकार ने मांग को पूरा नहीं किया था. पीयूष राय ने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जिसमें अपराधियों का अंत हुआ है और हम जैसे पीड़ितों को न्याय मिला है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- CBI कोर्ट से हार गए थे, बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिला दिया - Mukhtar Ansari

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख शपथ ग्रहण के दौरान भावुक हुईं विधायक अलका राय, बोलीं- गुण्डागर्दी और फाटक का दबदबा हुआ खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.