ETV Bharat / state

लो जी कर लो बात! कार्यकर्ता जा रहे थे नेता जी के साथ, वही लगा रहे थे नारा- 'अजय प्रताप मुर्दाबाद' - Ajay Pratap Singh

Ajay Pratap Join RJD : बीजेपी के नेता अजय प्रताप सिंह आरजेडी में शामिल हो गए हैं. जब वह तेजस्वी की सभा में जा रहे थे, तो कार्यकर्ता जोश में होश खो बैठे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Ajay Pratap Singh
Ajay Pratap Singh
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 4:45 PM IST

अजय प्रताप सिंह

जमुई : अब इसे क्या कहेंगे. नेताजी जोश में हों. पूरे दमखम के साथ आगे बढ़ रहे हों. तभी साथ चल रहा कार्यकर्ता चिल्लाने लगे, 'मुर्दाबाद-मुर्दाबाद'. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा जमुई में देखने को मिला. कुछ देर के लिए वहां सभी लोग भौचक्के रह गए.

अजय प्रताप मुर्दाबाद के लगे नारे : दरअसल, अजय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ आरजेडी में शामिल होने निकले थे. कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह था. कैमरा का फोकस अजय प्रताप सिंह पर था. एक्शन की बारी आयी, यानी पत्रकारों ने सवाल पूछा. सवाल-जवाब का दौर चल रहा था. इतने में एक कार्यकर्ता पूरे जोश में आवाज लगाने लगा, 'अजय प्रताप मुर्दाबाद'.

RJD में जाना पुराना निर्णय- अजय प्रताप : अजय प्रताप सिंह असमंजश में फंस गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने का आदेश दिया. कार्यकर्ता चुप हुए फिर अजय प्रताप ने सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, आरजेडी में जाने का हमारा बहुत पुराना निर्णय था, उसे आज अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

''मैं उपेन्द्र कुशवाहा के साथ नहीं था. उन्होंने जबरन मुझे टिकट दे दिया था. मैं 'लालटेन' को थामने जा रहा हूं. मेरे साथ चल रही भीड़ देखकर अंदाज लगा लीजिए जमुई की आम जनता मेरे साथ है.''- अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक

लालू-तेजस्वी से पहले हुई थी मुलाकात : दरअसल, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुऐ श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा थी. कार्यक्रम के दौरान अजय प्रताप ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले पटना में वह तेजस्वी और लालू यादव से मुलाकात कर चुके थे.

लालू-तेजस्वी से मिलते अजय प्रताप सिंह
लालू-तेजस्वी से मिलते अजय प्रताप सिंह

''मेरे पिताजी दिवंगत नरेंद्र सिंह का भी सपना था, लालू जी मेरे अभिभावक रहे हैं. मैं आरजेडी में जा रहा हूं. जो भी इसका विरोध कर रहे हैं उनसे पुछिऐ जब मेरा बीजेपी से टिकट काटा गया था, उस समय क्यों नहीं विरोध किया.''- अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक

कौन हैं अजय प्रताप? : अजय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के सुपुत्र हैं. वह बीजेपी से विधायक भी रह चुके हैं. उनके भाई सुमित सिंह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें :-

NDA को लग सकता बड़ा झटका, क्या कमल छोड़ लालटेन का हाथ थामेंगे पूर्व विधायक अजय प्रताप

जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप दावा-यहां हम ही उम्मीदवार थे, हैं और रहेंगे

अजय प्रताप सिंह

जमुई : अब इसे क्या कहेंगे. नेताजी जोश में हों. पूरे दमखम के साथ आगे बढ़ रहे हों. तभी साथ चल रहा कार्यकर्ता चिल्लाने लगे, 'मुर्दाबाद-मुर्दाबाद'. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा जमुई में देखने को मिला. कुछ देर के लिए वहां सभी लोग भौचक्के रह गए.

अजय प्रताप मुर्दाबाद के लगे नारे : दरअसल, अजय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ आरजेडी में शामिल होने निकले थे. कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह था. कैमरा का फोकस अजय प्रताप सिंह पर था. एक्शन की बारी आयी, यानी पत्रकारों ने सवाल पूछा. सवाल-जवाब का दौर चल रहा था. इतने में एक कार्यकर्ता पूरे जोश में आवाज लगाने लगा, 'अजय प्रताप मुर्दाबाद'.

RJD में जाना पुराना निर्णय- अजय प्रताप : अजय प्रताप सिंह असमंजश में फंस गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने का आदेश दिया. कार्यकर्ता चुप हुए फिर अजय प्रताप ने सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, आरजेडी में जाने का हमारा बहुत पुराना निर्णय था, उसे आज अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

''मैं उपेन्द्र कुशवाहा के साथ नहीं था. उन्होंने जबरन मुझे टिकट दे दिया था. मैं 'लालटेन' को थामने जा रहा हूं. मेरे साथ चल रही भीड़ देखकर अंदाज लगा लीजिए जमुई की आम जनता मेरे साथ है.''- अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक

लालू-तेजस्वी से पहले हुई थी मुलाकात : दरअसल, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुऐ श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा थी. कार्यक्रम के दौरान अजय प्रताप ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले पटना में वह तेजस्वी और लालू यादव से मुलाकात कर चुके थे.

लालू-तेजस्वी से मिलते अजय प्रताप सिंह
लालू-तेजस्वी से मिलते अजय प्रताप सिंह

''मेरे पिताजी दिवंगत नरेंद्र सिंह का भी सपना था, लालू जी मेरे अभिभावक रहे हैं. मैं आरजेडी में जा रहा हूं. जो भी इसका विरोध कर रहे हैं उनसे पुछिऐ जब मेरा बीजेपी से टिकट काटा गया था, उस समय क्यों नहीं विरोध किया.''- अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक

कौन हैं अजय प्रताप? : अजय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के सुपुत्र हैं. वह बीजेपी से विधायक भी रह चुके हैं. उनके भाई सुमित सिंह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें :-

NDA को लग सकता बड़ा झटका, क्या कमल छोड़ लालटेन का हाथ थामेंगे पूर्व विधायक अजय प्रताप

जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप दावा-यहां हम ही उम्मीदवार थे, हैं और रहेंगे

Last Updated : Apr 6, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.