गया: देशभर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस बीच बिहार में भी 8 सीटों के लिए सुबह से ही वोटिंग शुरू है. इस बीच कई दिग्गज नेता अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर वोट कर रहे है. इसी क्रम में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मतदान करने पहुंचे. जहां केंद्र के बाहर उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 सीट पार करेगी.
मतदान करने पहुंचे मांझी: दरअसल, बिहार के पूर्व सीएम जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान करने पहुंचे. गया जिले का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आता है. अतरी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 38 मध्य विद्यालय महकार पर जीतन मांझी वोट डालने पहुंचे.
मांझी का पैतृक गांव है महकार: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का पैतृक गांव अतरी विधानसभा अंतर्गत महकार है. यह जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आता है. गया जिला का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. जीतन राम मांझी अंतिम फेज के तहत जहानाबाद लोकसभा के लिए चल रही वोटिंग के दौरान सुबह के करीब 8:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे. मांझी के साथ उनकी पत्नी और बहू भी मतदान केंद्र पर पहुंची.
जहानाबाद में 6 विधानसभाः जहानबाद निर्वाचन क्षेत्र में 1670332 मतदाता हैं, जिसमें से 873212 पुरुष मतदाता, 797083 महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जहानाबाद के तीन अरवल के दो और गया के एक विधानसभा क्षेत्र इस लोकसभा में आते हैं.
1793 मतदान केंद्र: जहानबाद में यादव मतदाता 350000 और भूमिहार लगभग 3 लाख मतदाता हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1793 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अरवल जिले में 458 मतदान केंद्र, जहानाबाद में 897, अतरी में 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहानाबाद लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के आमने-सामने टक्कर है. वहीं बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए डीएम अलंकृता पांडे ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को शाम में ही मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. शांतिपूर्ण एवं निरपक्ष वातावरण में मतदान कराया जा रहा है.
कंट्रोल रूम से रखी जा रही पैनी नजर: एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में किसी प्रकार की समस्या होने पर मतदाता शिकायत कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में सुबह 9 बजे तक 12.21% मतदान, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने परिवार के साथ डाला वोट - Voting In Jehanabad