ETV Bharat / state

ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की रोड पर फिसली बाइक, इलाज के दौरान मौत - FOREST SUB INSPECTOR DIED

हल्द्वानी में सड़क हादसे में बन दरोगा की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Haldwani Road Accident
सड़क हादसे में वन दरोगा की मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

हल्द्वानी: टांडा रुद्रपुर मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते बुधवार को संजय वन के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अब सड़क हादसे में एक बाइक सवार वनकर्मी की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी (55 वर्ष) निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर शुक्रवार देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस लौट रहे थे, तभी टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 सेवा को दी, जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पता चला है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे. वन दरोगा के मौत के बाद विभाग में शोक की लहर है, वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक टांडा हल्द्वानी सड़क पर अचानक फिसल गई, जिससे हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ललित मोहन के सिर में गंभीर चोटें लगने से मौत हुई है. शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में दो बाइकों की हुई भिड़ंत: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोती नगर के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: टांडा रुद्रपुर मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते बुधवार को संजय वन के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अब सड़क हादसे में एक बाइक सवार वनकर्मी की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी (55 वर्ष) निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर शुक्रवार देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस लौट रहे थे, तभी टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 सेवा को दी, जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पता चला है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे. वन दरोगा के मौत के बाद विभाग में शोक की लहर है, वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक टांडा हल्द्वानी सड़क पर अचानक फिसल गई, जिससे हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ललित मोहन के सिर में गंभीर चोटें लगने से मौत हुई है. शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में दो बाइकों की हुई भिड़ंत: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोती नगर के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.