रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर प्रभाग के अंतर्गत पढ़ने वाले कालाढूंगी (छोटी हल्द्वानी) क्षेत्र से नए सफारी जोन का शुभारंभ हुआ. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग के अधिकारियों के बीच रिबन काटकर इस जोन का शुभारंभ किया. इस नए सफारी जोन में पर्यटक जिप्सी से सफारी के साथ ही प्रसिद्ध शिकारी एडवर्ड जेम्स 'जिम कॉर्बेट' के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
विश्व प्रसिद्ध एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट यानी जिम कॉर्बेट के घर कालाढूंगी (छोटी हल्द्वानी) से 17 दिसंबर से नए पर्यटक जोन 'कॉर्बेट हेरिटेज सफारी' की शुरुआत हो गई है. वन मंत्री सुबोध उनियाल पर्यटक जोन का शुभारंभ करते हुए पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर सफारी पर रवाना किया. इस जोन में जिम कॉर्बेट के घर यानी छोटी हल्द्वानी में उनके जीवन के द्वारा बिताई गई जगह और विरासत की विस्तार से जानकारी मिलेगी. यह पर्यटन जोन करीब 45 किलोमीटर का है. जिसमें पैदल ट्रेक के साथ ही जिप्सी सफारी का पर्यटक लुप्त उठा सकेंगे. उसके साथ ही एडवर्ड जिम कॉर्बेट की जीवनी से भी रूबरू होंगे.
गौर है इस जोन के खुलने से कालाढूंगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस जोन में 36 नेचर गाइडों की तैनाती की गई है. उसके साथ ही इस जोन में भ्रमण के लिए 1400 रुपए का परमिट निर्धारित किया गया है. इस जोन में पर्यटक ट्रेक और जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए कालाढूंगी के मूसाबंगर आदि क्षेत्रों में यहां सैलानी जंगल सफारी के लिए प्रवेश करेंगे.
इसके बाद सैलानी बोर नदी, मूसाबंगर होते हुए पवलगढ़ तक जाएंगे. करीब 10 किमी का ट्रेक घने जंगल से होकर गुजरेगा. जिसमें ग्रासलैंड, सादरी चौड़ और मिश्रित साल का जंगल शामिल है. इन स्थानों पर सैलानियों को बाघ, तेंदुआ, हाथी समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार भी होंगे. कालाढूंगी से प्रवेश करने के बाद पर्यटन पवलगढ़ की ओर निकलेंगे. इस सफारी में सैलानी कॉर्बेट फॉल भी जाएंगे. वहीं पहले दिन सफारी पर जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! छोटी हल्द्वानी से शुरू हो रहा कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन, जिम को करीब से जान सकेंगे पर्यटक