रामनगर: अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र से भी पर्यटन जोन का आगाज हो गया है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको पर्यटन जोन का शुभारंभ किया. साथ ही पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पर्यटन जोन विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से सटा हुआ है. ऐसे में अब अल्मोड़ा के मोहान से भी पर्यटक वन और वन्यजीवों के दीदार के लिए सफारी कर सकेंगे.
मोहान इको पर्यटन जोन में घूमने के लिए देना होगा इतना चार्ज: बता दें कि आज यानी 17 दिसंबर से अल्मोड़ा जिले में पहले पर्यटन जोन की शुरुआत हो चुकी है. जिसका वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस पर्यटन जोन में 20 जिप्सियां सुबह और शाम की पाली में पर्यटकों को 16.5 किलोमीटर के जंगल सफारी पर भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इस जोन में घूमने के लिए आपको 1750 रुपए का ऑनलाइन परमिट कटवाना होगा. इसके अतिरिक्त जिप्सी के लिए लगभग 2500 से 3000 हजार रुपए खुद देना होगा. यह जोन रोमांच से भरा होगा. क्योंकि, इस जोन में वन और वन्यजीवों के दीदार करीब से हो सकेंगे.
अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन शुरू: वहीं, मोहान इको पर्यटन जोन में पर्यटकों को घुमाने को लेकर नेचर गाइडों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है. तब तक क्षेत्र के ग्रामीण वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के युवाओं को बतौर नेचर गाइड तैनात किया गया है. वहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की पहली कोशिश बेरोजगारों को रोजगार देना है. मोहान इको पर्यटन जोन खुलने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन है.
ये भी पढ़ें-
- रामनगर का फाटो पर्यटन जोन हुआ ऑनलाइन, इस वेबसाइट से घर बैठे कराएं बुकिंग
- पौड़ी में इको और धार्मिक पर्यटन को लेकर ट्रेकिंग रूट का हो रहा निर्माण, आंखों के सामने होंगे प्राकृतिक नजारे
- इको टूरिज्म के जरिए 5 साल में 100 करोड़ कमाने का लक्ष्य, देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
- जंगल सफारी करने वालों के लिए खुशखबरी, पूरे साल खुलेगा गर्जिया पर्यटन जोन, शासन से मिली मंजूरी
- कॉर्बेट के फाटो जोन में बढ़ाई जा रही पर्यटन गतिविधियां, बनाए जाएंगे दो ट्री हाउस व पांच ईको हट