पौड़ी: उत्तराखंड इन दिनों दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है. एक तरफ जहां आसमान से सूरज आग उगल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जंगलों में लगी आग ने वन विभाग की मुश्किले बढ़ा रखी है. तमाम प्रयासों के बाद भी उत्तराखंड में जंगल की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. आज मंगलवार को पौड़ी के जंगलों में लगी आग ब्लॉक कार्यालय और आरटीओ ऑफिस के आसपास तक पहुंच गई थी, जिस पर फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया.
ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने बताया कि सूखी पड़ी झाड़ियां में वनाग्नि की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. मंगलवार को जंगल की आग आरटीओ दफ्तर के पास से होते हुए ब्लॉक के जंगल तक पहुंची थी. इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि गर्मी में पत्थरों से टकराने के कारण कुछ चिंगारी उठी और उसी चिंगारी से जंगल में लगी आग फैलती चली गई.
वन विभाग के रेंजर मनोज रावत ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जंगल से सटे इलाके में रहने वाले लोगों से झाड़ियां को साफ करने की अपील की थी. क्योंकि सुखी झाड़ियां के कारण आग बहुत तेजी से फैलती है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और लोगों से अपील भी की जा रही है कि वो अपने आसपास लगी सूखी झाड़ियां काटे.
वहीं पौड़ी जिले में अबतक वनाग्नि के 102 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 189 हेक्टेयर वन भूमि जलकर राख हो गई. इससे वन विभाग को करीब 670,745 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें--