जमशेदपुरः शहर के कदमा क्षेत्र स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेंदुआ देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग द्वारा तेंदुए के रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ टाटा जुलॉजिकल पार्क की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में लगे हैं. इसके साथ ही लोग सुरक्षित रहे इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखा गया है. शहर के रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गई है. वहीं लोगों में तेंदुए को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. तेंदुआ के शहर में विचरण करने की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ टाटा जुलॉजिकल पार्क की रेस्क्यू की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में है. पार्क में तेंदुआ का वीडिओ भी सामने आया है. बता दें कि 17 मार्च 2024 को सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुआ दिखा, 13 दिन बाद तेंदुआ जमशेदपुर में दिखा है.
जिला वन विभाग की टीम पार्क को बंद कर तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. हालांकि देखा गया जानवर तेंदुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पार्क में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी को तेंदुआ दिखा, जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम वीडियो की जांच कर रही है. पूर्वी सिंहभूम जिला की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने वन विभाग की टीम के साथ कदमा इलाके में पहुंचीं और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से वन विभाग की टीम ने कदमा स्थित तीन पार्कों को दो दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके साथ ही आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. वन विभाग की टीम ने शहरवासियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है और कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. डीएफओ ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो जानवर तेंदुआ ही है लेकिन टीम कार्रवाई कर रही है.
वन विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स
- 8987790334, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर वन प्रमंडल.
- 9771283269, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, मानगो वन प्रक्षेत्र.
- 18003456486 हेल्पलाइन नंबर, जमशेदपुर वन प्रमंडल कार्यालय.
आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील
- बच्चों को घर के बाहर अकेला न छोड़ें.
- रात के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार-पांच वयस्क व्यक्तियों के समूह में ही निकलें.
- मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार-पांच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जाएं.
- मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें.
- अपने पालतू जानवरों को घर से बाहर अकेला न छोड़ें.
- झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकलें.
- अपने घरों के आसपास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योंकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है.
- घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें, घर के बाहर और गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें.
- नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें.
- किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और वन विभाग से अविलंब संपर्क करें.
- किसी भी व्यक्ति को अगर तेंदुआ के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलंब निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी साझा करें.
इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर आरसीबी प्लांट 1 में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा
इसे भी पढ़ें- बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग के अधिकारी इलाके में कर रहे कैंप