ETV Bharat / state

रुपए ले जाएं और डॉलर बटोर लाएं, मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट पर आई नई सुविधा

भोपाल के एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई फैसिलिटी शुरु हुई है. अब विदेशी करेंसी राजा भोज एयरपोर्ट पर मिल सकेगी.

BHOPAL CURRENCY EXCHANGE COUNTER
भोपाल एयरपोर्ट पर रुपये के बदले मिलेंगे डॉलर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

भोपाल: राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर अब यात्रियों को करेंसी चेंज करने की सुविधा भी मिलेगी. जिससे अब उन्हें रुपये को डॉलर में बदलने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. शुक्रवार से भोपाल एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज काउंटर की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए रिजर्व बैंक ने एक सप्ताह पहले ही अनुमति दे दी थी. भोपाल एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरु होने से अब विदेश जाने वाले यात्री यहां से ही रुपये को वहां की मुद्रा में बदलवा सकेंगे.

विदेश जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
बता दें कि, अब तक भोपाल से सीधे कोई इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा नहीं है. यात्री दिल्ली और मुंबई से होते हुए इंटरनेशनल कनेक्टिंग उड़ानों से विदेश जाते हैं. ऐसे में उन्हें दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर करेंसी चेंज करानी होती थी. अब भोपाल में करेंसी एक्सचेंज काउंटर शुरु होने से विदेश जाने वाले यात्री रुपये को संबंधित देश की मुद्रा में बदलवा सकते हैं. इससे यात्रियों को समय में भी बचत होगी और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

BHOPAL CURRENCY EXCHANGE COUNTER
करेंसी एक्सचेंज काउंटर की हुई शुरुआत (ETV Bharat)

क्लब सेवन नाम की कंपनी करेगी संचालन
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विमानपत्तन प्राधिकरण पूरी तरह सजग है और इस दिशा में निरंतर नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. क्लब सेवन नामक कंपनी करंसी एक्सचेंज काउंटर को चलाएगी.'' एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, ''दो साल में राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ देश का प्रमुख एयरपोर्ट बन गया है.''

जल्द शुरु होंगी इंटरनेशल उड़ान
भोपाल एयरपोर्ट को कुछ महीने पहले कस्टम का दर्जा मिल चुका है. यहां इमिग्रेशन विंग भी बना ली गई है. एयरपोर्ट पर ई-गेट भी तैयार है. भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''राजा भोज विमानतल से 24 घंटे उड़ान संचालन के साथ ही इंटरनेशनल उड़ानें प्रारंभ कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं. एयरपोर्ट अथारिटी का प्रयास है कि दुबई उड़ान के साथ इंटरनेशनल रूट की शुरूआत की जाए. अथारिटी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइंस को प्रजेंटेशन दिया है, इसमें बताया गया है कि उनसे विमानों का नाइट पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा.''

इंटरनेशनल उड़ान से पहले होंगे ये बदलाव
एयरपोर्ट में फिलहाल आगमन-प्रस्थान क्षेत्र में एक साथ 800 यात्रियों को रोकने की क्षमता है. संभावित इंटरनेशनल उड़ानों को देखते हुए नया अराइवल क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. जल्द ही तीन हजार से अधिक यात्री क्षमता हो जाएगी. नए अराइवल क्षेत्र में एसक्लेटर भी लगाया जाएगा. पार्किंग क्षेत्र का भी विस्तार होगा. चेकइन काउंटर्स की क्षमता 14 से बढ़ाकर 40 करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही घरेलू उड़ानों के होल्ड एरिया को 2570 मीटर से बढ़ाकर 5540 वर्गमीटर करने, सिक्यूरिटी चेक मशीनों की संख्या दो से 11 करने और टर्मिनल क्षेत्र का विस्तार करने का प्रस्ताव भी है.

भोपाल: राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर अब यात्रियों को करेंसी चेंज करने की सुविधा भी मिलेगी. जिससे अब उन्हें रुपये को डॉलर में बदलने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. शुक्रवार से भोपाल एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज काउंटर की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए रिजर्व बैंक ने एक सप्ताह पहले ही अनुमति दे दी थी. भोपाल एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरु होने से अब विदेश जाने वाले यात्री यहां से ही रुपये को वहां की मुद्रा में बदलवा सकेंगे.

विदेश जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
बता दें कि, अब तक भोपाल से सीधे कोई इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा नहीं है. यात्री दिल्ली और मुंबई से होते हुए इंटरनेशनल कनेक्टिंग उड़ानों से विदेश जाते हैं. ऐसे में उन्हें दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर करेंसी चेंज करानी होती थी. अब भोपाल में करेंसी एक्सचेंज काउंटर शुरु होने से विदेश जाने वाले यात्री रुपये को संबंधित देश की मुद्रा में बदलवा सकते हैं. इससे यात्रियों को समय में भी बचत होगी और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

BHOPAL CURRENCY EXCHANGE COUNTER
करेंसी एक्सचेंज काउंटर की हुई शुरुआत (ETV Bharat)

क्लब सेवन नाम की कंपनी करेगी संचालन
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विमानपत्तन प्राधिकरण पूरी तरह सजग है और इस दिशा में निरंतर नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. क्लब सेवन नामक कंपनी करंसी एक्सचेंज काउंटर को चलाएगी.'' एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, ''दो साल में राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ देश का प्रमुख एयरपोर्ट बन गया है.''

जल्द शुरु होंगी इंटरनेशल उड़ान
भोपाल एयरपोर्ट को कुछ महीने पहले कस्टम का दर्जा मिल चुका है. यहां इमिग्रेशन विंग भी बना ली गई है. एयरपोर्ट पर ई-गेट भी तैयार है. भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''राजा भोज विमानतल से 24 घंटे उड़ान संचालन के साथ ही इंटरनेशनल उड़ानें प्रारंभ कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं. एयरपोर्ट अथारिटी का प्रयास है कि दुबई उड़ान के साथ इंटरनेशनल रूट की शुरूआत की जाए. अथारिटी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइंस को प्रजेंटेशन दिया है, इसमें बताया गया है कि उनसे विमानों का नाइट पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा.''

इंटरनेशनल उड़ान से पहले होंगे ये बदलाव
एयरपोर्ट में फिलहाल आगमन-प्रस्थान क्षेत्र में एक साथ 800 यात्रियों को रोकने की क्षमता है. संभावित इंटरनेशनल उड़ानों को देखते हुए नया अराइवल क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. जल्द ही तीन हजार से अधिक यात्री क्षमता हो जाएगी. नए अराइवल क्षेत्र में एसक्लेटर भी लगाया जाएगा. पार्किंग क्षेत्र का भी विस्तार होगा. चेकइन काउंटर्स की क्षमता 14 से बढ़ाकर 40 करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही घरेलू उड़ानों के होल्ड एरिया को 2570 मीटर से बढ़ाकर 5540 वर्गमीटर करने, सिक्यूरिटी चेक मशीनों की संख्या दो से 11 करने और टर्मिनल क्षेत्र का विस्तार करने का प्रस्ताव भी है.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.