ETV Bharat / state

पूर्णिया में फूड प्वाइजनिंग से एक बच्ची की मौत, मां और तीन अन्य बच्चियों की स्थिति नाजुक - फूड प्वाइजनिंग से पांच बीमार

Food poisoning in purnea पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पनखोवर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इसमें से एक बच्ची की मौत हो गयी. 3 बच्चों और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें, विस्तार से.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 10:51 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पनखोवर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. 3 बच्चों और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पूर्णिया जीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बासी खाना खाने की वजह से ये बच्चे बीमार पड़े हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.

बच्चों की हालत गंभीर बनी है: बताया जाता है कि प्वाइजनिंग में मरने वाली बच्ची की पहचान पनखोवर गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम की बेटी जुबेरा (6) के रूप में की गयी. बच्ची की मां हाजरा खातून (28) समेत 3 अन्य बच्चियां मारिया (3), सूफिया (2), हमीरा (4) की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी की नाजुक स्थिति देखते हुए परिजनों व स्थानियों ने इन्हें जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया है. जहां चारों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने बताया है कि सभी बीमार बच्चों का इलाज किया गया है. दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हो सकता है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है.

बासी खाना खाने से बीमार होने की आशंकाः बीमार बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बासी खाना खाने की वजह से सभी बीमार पड़े हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में लोगों को लगता है कि खाना खराब नहीं हुआ है और उसे खा लेते हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं कुछ लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि घर में रखा खाना दो-तीन रोज पहले का हो.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पनखोवर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. 3 बच्चों और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पूर्णिया जीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बासी खाना खाने की वजह से ये बच्चे बीमार पड़े हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.

बच्चों की हालत गंभीर बनी है: बताया जाता है कि प्वाइजनिंग में मरने वाली बच्ची की पहचान पनखोवर गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम की बेटी जुबेरा (6) के रूप में की गयी. बच्ची की मां हाजरा खातून (28) समेत 3 अन्य बच्चियां मारिया (3), सूफिया (2), हमीरा (4) की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी की नाजुक स्थिति देखते हुए परिजनों व स्थानियों ने इन्हें जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया है. जहां चारों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने बताया है कि सभी बीमार बच्चों का इलाज किया गया है. दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हो सकता है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है.

बासी खाना खाने से बीमार होने की आशंकाः बीमार बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बासी खाना खाने की वजह से सभी बीमार पड़े हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में लोगों को लगता है कि खाना खराब नहीं हुआ है और उसे खा लेते हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं कुछ लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि घर में रखा खाना दो-तीन रोज पहले का हो.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में कोचिंग के लिए गये चार छात्र लापता, एक ही मुहल्ले के हैं रहनेवाले, साथ जाते थे पढ़ने

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में पत्नी के सामने युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.