पटनाः बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक बिहार के दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुहासे का असर ज्यादा रहेगा. दिन में धूप निकलने के बाद भी सुबह और रात में लोगों को ठंड महसूस होगी. बिहार के अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, दरभंगा, शिवहर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली में घना कुहासा रहने का अनुमान है. दरअसल पश्चिमी हिमालय की तरफ से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है.
सबसे कम तापमान मोतिहारी का 9.5 डिग्रीः पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. गुरुवार को औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक 58.6 मिलीमीटर और नवादा में सबसे कम 21.5 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी का 9.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान 29.3 5 डिग्री सेल्सियस मधुबनी का रहा. पटना का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
16 से 19 फरवरी तक कोहरे का अलर्टः मौसम विज्ञन केंद्र पटना के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर चला गया है, जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं गया, आरा और रोहतास समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 16 से 19 फरवरी तक राज्य में ठंड और कोहरे की संभावना है, हालांकि 20 फरवरी से मौसम में थोड़ी नरमी जरूर आएगी और ठंड से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में शीतलहर! येलो अलर्ट जारी, घने कोहरे से होगा बुरा हाल