ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे पर गुलजार हुआ फूल बाजार, लाखों के फूल प्रेमियों ने किए गिफ्ट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:53 PM IST

Flower Market Buzzes On Valentine Day वैलेंटाइन डे युवाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन युवा एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.वेलेंटाइन के मौके पर बिलासपुर में प्रेमी जोड़ों ने अपने प्यार का इजहार किया.बात यदि बिलासपुर की करें तो यहां फूलों का बाजार गुलजार रहा.

Flower Market Buzzes On Valentine Day
वैलेंटाइन डे पर गुलजार हुआ फूल बाजार

बिलासपुर : वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है.इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्क और रेस्टोरेंट में युवाओं की भीड़ रही. बाजार में गुलाब के अलावा अलग-अलग वेरायटी के फूल भी खूब बिके.वेलेंटाइन को दोस्ती और प्यार के इजहार का पर्व माना जाता है. पूरे एक हफ्ते चलने वाला ये त्यौहार काफी खास होता है. दोस्त और प्रेमी प्रेमिका रोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. इस हफ्ते का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है. हर साल 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Flower Market Buzzes On Valentine Day
बाजार में कई वैरायटी के बिके फूल

इंडिया में बढ़ा वेलेंटाइन डे का चलन : वैलेंटाइन डे ज्यादातर विदेश में लोकप्रिय है.लेकिन पिछले कुछ साल से इंडिया में भी वैलेंटाइन का क्रेज बढ़ा है. वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट के साथ फूल भी गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन के लिए बिलासपुर शहर का बाजार भी खूब गुलजार दिखा. इस बार फूलों की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध थी. वैलेंटाइन डे पर सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला फूल लाल गुलाब है. इस खास दिन के लिए प्रेमी जोड़े लाल गुलाब के लिए महंगी कीमत देने को तैयार दिखे.

लाखों का बिका गुलाब : बिलासपुर के जेल चौक के पास फूल बाजार है. जहां पूरे दिन युवाओं की भीड़ नजर आई. लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रही. फूल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष रॉकी माली के मुताबिक सुबह से ही प्रेमी जोड़े गुलाब का फूल खरीदने पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा लाल गुलाब की डिमांड रही. पुणे से आए लाल गुलाब को ज्यादा पसंद किया गया. फूल बाजार में शाम तक लाखों के लाल गुलाब बिक गए. वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की मांग को देखते हुए व्यापारियों ने एक दिन पहले ही लाल गुलाब का स्टॉक कर रखा था.

बस्तर में वैलेंटाइन डे पर पिता से बदला लेने नशीली चॉकेलट खिलाकर मासूम की हत्या
कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर : वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है.इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्क और रेस्टोरेंट में युवाओं की भीड़ रही. बाजार में गुलाब के अलावा अलग-अलग वेरायटी के फूल भी खूब बिके.वेलेंटाइन को दोस्ती और प्यार के इजहार का पर्व माना जाता है. पूरे एक हफ्ते चलने वाला ये त्यौहार काफी खास होता है. दोस्त और प्रेमी प्रेमिका रोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. इस हफ्ते का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है. हर साल 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Flower Market Buzzes On Valentine Day
बाजार में कई वैरायटी के बिके फूल

इंडिया में बढ़ा वेलेंटाइन डे का चलन : वैलेंटाइन डे ज्यादातर विदेश में लोकप्रिय है.लेकिन पिछले कुछ साल से इंडिया में भी वैलेंटाइन का क्रेज बढ़ा है. वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट के साथ फूल भी गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन के लिए बिलासपुर शहर का बाजार भी खूब गुलजार दिखा. इस बार फूलों की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध थी. वैलेंटाइन डे पर सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला फूल लाल गुलाब है. इस खास दिन के लिए प्रेमी जोड़े लाल गुलाब के लिए महंगी कीमत देने को तैयार दिखे.

लाखों का बिका गुलाब : बिलासपुर के जेल चौक के पास फूल बाजार है. जहां पूरे दिन युवाओं की भीड़ नजर आई. लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रही. फूल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष रॉकी माली के मुताबिक सुबह से ही प्रेमी जोड़े गुलाब का फूल खरीदने पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा लाल गुलाब की डिमांड रही. पुणे से आए लाल गुलाब को ज्यादा पसंद किया गया. फूल बाजार में शाम तक लाखों के लाल गुलाब बिक गए. वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की मांग को देखते हुए व्यापारियों ने एक दिन पहले ही लाल गुलाब का स्टॉक कर रखा था.

बस्तर में वैलेंटाइन डे पर पिता से बदला लेने नशीली चॉकेलट खिलाकर मासूम की हत्या
कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.