ETV Bharat / state

धार्मिक पदयात्रा के दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन को छुआ ध्वज, करंट से एक की मौत, चार अन्य झुलसे - Youth Died Due to Electric Shock

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक धार्मिक पदयात्रा के ध्वजादंड में हाइटेंशन लाइन का करंट फैल गया. इससे ध्वजा पकड़े एक युवक की मौत हो गई.

Youth Died Due To Electric Shock
बिजली की हाईटेंशन लाइन को छुआ ध्वज, करंट से एक की मौत (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 6:22 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके के इरास गांव में गुरुवार को धार्मिक पदयात्रा के दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन से ध्वज छू गया. इससे वहां करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए.

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आसींद उपखंड क्षेत्र के चेना का खेड़ा गांव से गुरुवार को 60 श्रद्धालुओं का जत्था झांतल भैरुंजी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ था. यह जत्था गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव पहुंचा था कि ध्वज हाई टेंशन लाइन के तार से छू गया. इससे करंट फैल गया. इससे झंडा लेकर जा रहे 22 वर्षीय ईश्वर लाल पिता सोहनलाल बैरवा की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए. इनको रायला सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया. मृतक के शव का रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.

पढ़ें: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

मीणा ने बताया कि पैदल जत्थे में श्रद्धालु डीजे की धुन के साथ जा रहे थे. गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास अचानक हाई टेंशन लाइन को छू गया. ध्वजा दंड 21 फिट लंबा था. इसे पांच श्रद्धालु पकड़े हुए थे. इसका उपर का सिरा हाई टेंशन लाइन से छू गया. इससे यह हादसा हो गया.

मची अफरा- तफरी: सभी श्रद्धालु आसींद उपखंड क्षेत्र की करजालिया पंचायत के चेना का खेड़ा गांव के एक ही समाज के थे. वे नवरात्रि के मौके पर झांतल भैंरुजी के दर्शन करने व आशीर्वाद लेने जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके के इरास गांव में गुरुवार को धार्मिक पदयात्रा के दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन से ध्वज छू गया. इससे वहां करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए.

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आसींद उपखंड क्षेत्र के चेना का खेड़ा गांव से गुरुवार को 60 श्रद्धालुओं का जत्था झांतल भैरुंजी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ था. यह जत्था गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव पहुंचा था कि ध्वज हाई टेंशन लाइन के तार से छू गया. इससे करंट फैल गया. इससे झंडा लेकर जा रहे 22 वर्षीय ईश्वर लाल पिता सोहनलाल बैरवा की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए. इनको रायला सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया. मृतक के शव का रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.

पढ़ें: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

मीणा ने बताया कि पैदल जत्थे में श्रद्धालु डीजे की धुन के साथ जा रहे थे. गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास अचानक हाई टेंशन लाइन को छू गया. ध्वजा दंड 21 फिट लंबा था. इसे पांच श्रद्धालु पकड़े हुए थे. इसका उपर का सिरा हाई टेंशन लाइन से छू गया. इससे यह हादसा हो गया.

मची अफरा- तफरी: सभी श्रद्धालु आसींद उपखंड क्षेत्र की करजालिया पंचायत के चेना का खेड़ा गांव के एक ही समाज के थे. वे नवरात्रि के मौके पर झांतल भैंरुजी के दर्शन करने व आशीर्वाद लेने जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.