कासगंज: जिले में अखंड रामायण की पूर्णाहुति के बाद नहर में कलश विसर्जन के दौरान स्नान करते समय पांच लोग डूब गए. जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन, एक नव विवाहित और दो किशोरियों का कोई पता नहीं चला सका है.मंगलवार देर शाम एक युवती और दो किशोरियों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया है.
दरअसल, कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेखपुर में सोमवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. आज मंगलवार अखंड रामायण की पूर्णाहुति के बाद काफी संख्या में लोग गोरहा नहर पर कलश विसर्जन करने और स्नान करने पहुंचे थे. उसी समय स्नान करने के दौरान पांच लोग नहर के गहरे पानी में चले गए. लोगों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने नहर में छलांग लगा दी. इसके चलते दो लोगों को बचा लिया गया लेकिन 22 वर्षीय संध्या पुत्री विनय, 14 वर्षीय साक्षी पुत्री सुमंत के अलावा 14 वर्षीय शम्मी पुत्री दुष्यंत का कोई पता नहीं चला.
इसे भी पढ़े-कानपुर में भीषण सड़क हादसा; कार पलटने से चार महिलाओं की मौत, एक बच्ची घायल - Kanpur Road Accident
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और उप जिला अधिकारी तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों को लगाया.गोताखोर लापता एक युवती और दो किशोरियों की तलाश में जुट गए. मंगलवार देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया. कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रायपुर में अखंड रामायण का पाठ किया गया था. इसके बाद कलश विसर्जन के दौरान पांच श्रद्धालु डूब गए. जिनमें दो को बचा लिया गया है. नहर में डूबने वाली एक युवती संध्या और दो किशोरियों साक्षी और शम्मी के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-दाह संस्कार से लौट रही बस ट्रक से टकराई, एक यात्री का कटा हाथ - Road Accident In Mirzapur