ETV Bharat / state

50 लाख की नकदी के साथ पांच हवाला कारोबारी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड और दो कारें बरामद - पांच हवाला कारोबारी गिरफ्तार

आजमगढ़ में पुलिस ने बम्हौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 50 लाख रुपये, कूट रचित आधार कार्ड, दो कार बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 10:55 PM IST

आजमगढ़ : जिले की मुबारकपुर थाना पुलिस ने बम्हौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 50 लाख रुपये, कूट रचित आधार कार्ड, दो कार बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार ये सभी हवाला कारोबार करते हैं।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार और उपनिरीक्षक तुलसी प्रसाद सठियांव अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारकपुर बाजार से बम्हौर की तरफ कार से हवाला का कारोबार करने वाले शाहगढ़ की तरफ जा रहे हैं. पुलिस टीम ने बम्हौर अंडरपास के पास घेरेबंदी की. पुलिस के रोकने पर कार सवार भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में मुहम्मद अंजर और मुहम्मद आसिफ निवासी ककरहटा, आज़मगढ़ और के पास से 50 लाख रूपये नकद बरामद किए गए. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बरामद रुपये ककरहटा आजमगढ़ निवासी अब्दुल मन्नान, नजीब अख्तर निवासी कटरा, मुबारकपुर व आफताब निवासी इसरौली, थाना सरायमीर को देने के लिए ले जाया जा रहा था. अंजर और आसिफ की निशानदेही पर उक्त अन्य तीनों लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ से यह पता चला कि उक्त सभी लोग सामूहिक रूप से हवाला का काम करते हैं. हवाला के रुपये आज़मगढ़ सहित गोरखपुर, बहराइच, देवरिया, अयोध्या, मऊ, जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में खपाते हैं. आफताब की विदेश में जान पहचान है. आज़मगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद हवाला कारोबारियों के सरगना हैं. इनके पास से बरामद नगदी के अलावा फर्जी आधार कार्ड, वेन्यू व क्रेटा कार बरामद की गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया.

आजमगढ़ : जिले की मुबारकपुर थाना पुलिस ने बम्हौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 50 लाख रुपये, कूट रचित आधार कार्ड, दो कार बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार ये सभी हवाला कारोबार करते हैं।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार और उपनिरीक्षक तुलसी प्रसाद सठियांव अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारकपुर बाजार से बम्हौर की तरफ कार से हवाला का कारोबार करने वाले शाहगढ़ की तरफ जा रहे हैं. पुलिस टीम ने बम्हौर अंडरपास के पास घेरेबंदी की. पुलिस के रोकने पर कार सवार भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में मुहम्मद अंजर और मुहम्मद आसिफ निवासी ककरहटा, आज़मगढ़ और के पास से 50 लाख रूपये नकद बरामद किए गए. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बरामद रुपये ककरहटा आजमगढ़ निवासी अब्दुल मन्नान, नजीब अख्तर निवासी कटरा, मुबारकपुर व आफताब निवासी इसरौली, थाना सरायमीर को देने के लिए ले जाया जा रहा था. अंजर और आसिफ की निशानदेही पर उक्त अन्य तीनों लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ से यह पता चला कि उक्त सभी लोग सामूहिक रूप से हवाला का काम करते हैं. हवाला के रुपये आज़मगढ़ सहित गोरखपुर, बहराइच, देवरिया, अयोध्या, मऊ, जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में खपाते हैं. आफताब की विदेश में जान पहचान है. आज़मगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद हवाला कारोबारियों के सरगना हैं. इनके पास से बरामद नगदी के अलावा फर्जी आधार कार्ड, वेन्यू व क्रेटा कार बरामद की गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : फर्जी पासपोर्ट मामले में अफगानी नागरिक समेत तीन हुए दोष मुक्त

यह भी पढ़ें : अध्यापक की पिटाई से फट गया छात्र के कान का पर्दा, शिकायत पर प्रिंसिपल ने दी गालियां, ऑडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.