पटनाः सोमवार से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. 22 जुलाई से 26 जुलाई तक यह सत्र तक चलेगा. सोमावार को पहले दिन नीतीश सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024- 25 के प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किए जाएंगे. विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. मानसून सत्र के दौरान रुपौली से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले निर्दलीय शंकर सिंह शपथ ग्रहण करेंगे.
11 बजे से शुरू होगा सत्रः विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का संबोधन होगा. मानसून सत्र के संचालन के लिए पीठासीन अधिकारियों का नाम तय होगा. बिहार विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएगी. उसके बाद वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रथम अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया जाएगा.
45 हजार करोड़ बजट पेश होने का अनुमानः 2024- 25 के लिए 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट फरवरी में पेश किया गया था. पिछले साल 2023-24 में प्रथम अनुपूरक बजट 43774 करोड़ रुपए का था. इस बार भी प्रथम अनुपूरक बजट 45000 करोड़ के करीब रहने का अनुमान है. अंत में शोक प्रस्ताव पेश होगा और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्षः सोमावर को प्रथम दिन प्रश्नकाल, शून्य काल और ध्यानकर्षण नहीं होगा लेकिन 23 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रश्नकाल, शून्य काल और ध्यान कर्षण होगा. सरकार सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगी. इस दौरान विपक्ष सरकार को घेरने का भी काम करेगी. विपक्ष मानसून सत्र में कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामला और पुल के लगातार ध्वस्त होने के मामले को लेकर सरकार से सवाल करेंगे.
पहले दिन सत्र के बाद होंगे बैठकेंः पहले दिन मानसून सत्र की समाप्ति के बाद सीएम की अध्यक्षता में विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी. बैठक में सत्र को लेकर रणनीति बनायी जाएगी. एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सभी घटक दल के प्रमुख नेता और एनडीए के दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे. शाम में जदयू विधानमंडल दल की भी बैठक होगी. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर यह बैठक होगी. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के दोनों सदनों के सदस्य और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.