लखनऊ: जुलाई शुरू हो गई है और अब स्कूल खुल चुके हैं. स्कूली वाहन से बच्चे स्कूल के लिए आवागमन करने लगे हैं. तमाम अनफिट स्कूली वाहनों से दर्दनाक हादसे हो चुके हैं. ऐसे हादसे दोबारा न हो इसे लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. लखनऊ समेत प्रदेश भर में बड़ी संख्या में अनफिट स्कूली वाहन संचालित हो रहे हैं. इसे लेकर परिवहन विभाग की तरफ से 8 जुलाई से 22 जुलाई तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश में भले ही अभियान आठ जुलाई से शुरू हो, लेकिन लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर पर आज से ही वाहनों की फिटनेस को लेकर सख्ती से चेकिंग शुरू हो गई है.
वाहनों की फिटनेस में बढ़ी सख्ती: ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर पर कोई भी स्कूली वाहन या अन्य वाहन जो मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है, उसे फिटनेस सेंटर से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. जो वाहन फिट हैं उन्हीं को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी हो रहा है. अनफिट वाहन किसी कीमत पर फिट घोषित नहीं होंगे. आरआई विष्णु कुमार ने शनिवार को फिटनेस सेंटर पर सभी वाहनों की बारीकी से जांच की.
तमाम स्कूली वाहनों में खामियां मिलीं तो उन्हें वापस लौटा दिया. वाहन स्वामियों को अल्टीमेटम दिया, कि जब तक वाहन पूरी तरह मानकों पर खरा नहीं उतरेगा तब तक फिटनेस के लिए न लाएं. स्कूली वाहनों मे एचएसआरपी, स्पीड गवर्नर, स्लोगन, डेंट पेंट, बॉडी, कैमरा, फायर और अन्य संबंधित मानक पूरे होंगे तभी वाहनों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मिलेगा. आरआई विष्णु कुमार ने बताया, कि आरटीओ संजय तिवारी के निर्देश पर वाहनों की फिटनेस को लेकर और भी ज्यादा सख्ती की गई है.
हालांकि वाहनों की फिटनेस में कभी भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाती है, फिर भी कोई दलाल व्यक्ति किसी तरह से वाहन स्वामी का फायदा न उठा पाए इसको लेकर अब और भी बारीकी से वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया, कि स्कूली वाहनों के अलावा अन्य वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, डेंट पेंट, लाईट, हॉर्न, शीशा, रेडियम पट्टी, समेत अन्य मानकों को जांचा जा रहा है. आरटीओ संजय तिवारी के निर्देश पर 15 वर्ष पुराने वाहनों का फिटनेस सेंटर पर कार्य हो रहा है.
जब्त किए प्रेशर हॉर्न और हूटर: फिटनेस सेंटर पर वाहनों की फिटनेस कराने आने वाले वाहनों की सघन जांच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि अब फिटनेस सेंटर परिसर में प्रवेश करते ही आरआई वाहनों का बोनट खुलवाकर प्रेशर हॉर्न और हूटर की भी जांच कर रहे हैं. कई ऐसे वाहन फिटनेस सेंटर पर फिटनेस करने आए जिनमें प्रेशर हॉर्न और हूटर लगे हुए थे. आरआई विष्णु कुमार ने इन वाहनों के प्रेशर हॉर्न और हूटर जब्त कर लिए.
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी थी क्लीन चिट: बता दें, कि पिछले दिनों डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र कुमार फिटनेस सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वाहनों की फिटनेस मानकों के अनुरूप की जाए इसके लिए दिशानिर्देश दिए थे. उन्होंने, यहां पर वाहन स्वामियों से पूछताछ की थी और रजिस्टर भी चेक किया था, जिसमें किसी भी वाहन चालक ने किसी तरह की रिश्वत न देने की बात कही थी. रजिस्टर पर भी सब कुछ दुरुस्त पाया गया था. इसके बाद फिटनेस सेंटर के अफसरों को क्लीन चिट मिली थी.
यह भी पढ़े-परिवहन विभाग की सख्ती का असर, स्कूली वाहन पहुंचे फिटनेस सेंटर